• अमेरिका ने की जापानी पत्रकार की हत्या की निंदा

    टोक्यो। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा जापानी पत्रकार केन्जी गोटो की हत्या किये जाने की कडी निंदा की है साथ ही इस आतंकवादी संगठन को बरबाद करने के लिए अमेरिकी अिभयान के आगे भी जारी रहने की घोषणा की है।...

    टोक्यो। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा जापानी पत्रकार केन्जी गोटो की हत्या किये जाने की कडी निंदा की है साथ ही इस आतंकवादी संगठन को बरबाद करने के लिए अमेरिकी अिभयान के आगे भी जारी रहने की घोषणा की है। व्हाइट हाउस द्वारा जारी बयान में श्री ओबामा ने कहा, जापानी नागरिक और पत्रकार के न्जी गोटो की आईएस के आतंकवादियों द्वारा की गयी नृशंस हत्या की अमेरिका कडे शब्दों में आलोचना करता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, इस आतंकवादी संगठन पर लगाम लगाने और अंतत: इसके पूरी तरह से खात्मे के लिए अमेरिका अपने सहयोगी देशों के साथ मिलकर अभियान जारी रखेगा। आईएस ने कल रात एक वीडियो जारी किया जिसमें जापानी पत्रकार केन्जी गोटो का सिर कलम करते दिखाया गया है।गोटो को आईएस आतंकवादियों ने बंधक बना रखा था।

अपनी राय दें