• 'कर्नल की शहादत से सेना का जज्बा मजबूत

    श्रीनगर ! सेना की 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग, जीओसी, लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा ने कर्नल एम एन राय की शहादत को जम्मू-कश्मीर में किसी भी तरह की देश विरोधी ताकतों से निपटने के सेना के जज्बे को और मजबूती देने वाली घटना बताते हुए आज स्पष्ट किया कि आतंकवादियों के खिलाफ अभियानों में सेना के वरिष्ठ अधिकारी आगे भी हिस्सा लेते रहेंगे।...

    बहादुरी के मिसाल थे  एमएन राय श्रीनगर !   सेना की 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग, जीओसी, लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा ने  कर्नल एम एन राय की शहादत को जम्मू-कश्मीर में किसी भी तरह की देश विरोधी ताकतों से निपटने के सेना के जज्बे को और मजबूती देने वाली घटना बताते हुए आज स्पष्ट किया कि आतंकवादियों के खिलाफ अभियानों में सेना के वरिष्ठ अधिकारी आगे भी हिस्सा लेते रहेंगे। सेना की 15 वीं कोर के यहां स्थित मुख्यालय पर आयोजित साइकिल दौड़ प्रतियोगिता से इतर संवाददाताओं के साथ बातचीत में लेफ्टिनेंट जनरल साहा ने उन रिपोर्टों को सिरे से खारिज कर दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि अग्रमि मोर्चों पर आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य अभियानों में कमांडिंग ऑफिसर हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि कर्नल एम एन राय की शहादत से जम्मू-कश्मीर में किसी भी तरह की देश विरोधी ताकतों से निपटने के सेना के जज्बे को और मजबूती मिली है। आतंकवादियों के खिलाफ अभियानों में वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के मारे जाने से आतंकवादियों के हौंसले बुलंद होने की आशंका के मद्देनजर सेना द्वारा ऐसे अभियानों में कमांडिंग ऑफिसरों के शिरकत नहीं करने के संबंध में जारी निर्देशों के संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में लेफ्टिनेंट जनरल ने यह प्रतिक्रिया दी। 

अपनी राय दें