• पड़ोसियों की चिंता दूर करने में जुटा भारत

    नई दिल्ली/बीजिंग ! अमरीकी राष्टï्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा व उससे उपजे भारत-अमरीका के बीच दोस्ताना संबंधों से पड़ोसियों की चिंताओं को दूर करने का प्रयास शुरू हो चुका है। ओबामा की यात्रा के बाद भारत- अमरीका के बीच नजदीकी बढ़ी है। इस बढ़ती नजदीकी से सामरिक, आर्थिक व राजनीतिक परिदृश्य के बदलने की संभावनाओं के बीच भारत ने संतुलन बनाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। ...

    अमरीका से दोस्ती के बाद विदेश मंत्री पहुंचीं चीननई दिल्ली/बीजिंग !    अमरीकी राष्टï्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा व उससे उपजे भारत-अमरीका के बीच दोस्ताना संबंधों से पड़ोसियों की चिंताओं को दूर करने का प्रयास शुरू हो चुका है। ओबामा की यात्रा के बाद भारत- अमरीका के बीच नजदीकी बढ़ी है।इस बढ़ती नजदीकी से सामरिक, आर्थिक व राजनीतिक परिदृश्य के बदलने की संभावनाओं  के बीच भारत ने संतुलन बनाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। इस क्रम में भारत ने सबसे पहले चीन को विश्वास में लेने का प्रयास शुरू किया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सीमा विवाद सहित कई अहम मुद्दों पर बातचीत करने के लिए आज चीन पहुंच गई। चीन इन दिनों ओबामा की भारत यात्रा से नाखुश चल रहा है।  चार दिन की अपनी इस यात्रा के दौरान स्वराज चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात करेंगी तथा रूस, भारत और चीन के बीच त्रिपक्षीय बातचीत में शामिल होने के साथ ही चीन के विदेश मंत्री से विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगी। माना जा रहा है कि अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान दक्षिण चीन सागर पर दोनों देशों की ओर से जारी संयुक्त बयान से खफा चल रहे चीन के समक्ष इस विवादित समूह पर भारत की स्थिति को स्पष्ट तौर पर रखने के लिए यह अच्छा अवसर है। सूत्रों ने बताया कि स्वराज कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए दूसरे मार्ग खोले जाने के समझौते को भी अंतिम रूप दे सकती हैं। चीन में पिछले वर्ष भारतीय श्रद्धालुों के लिए दूसरा मार्ग खोलने की घोषणा की थी। नाथूला दर्रे से खुलने वाले इस रास्ते के अगले कुछ महीनों में शुरू हो जाने की उम्मीद है। चार दिवसीय यात्रा पर स्वराज भारत-चीन मीडिया फोरम को संबोधित करेंगी। बीजिंग में भारतीयों से संवाद स्थापित करेंगी साथ ही चीनी पर्यटकों को भारत आने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्त, विजिट इंडिया इयर कार्यक्रम का उद्घाटन भी करेंगी।

अपनी राय दें