• शहीदों के परिजनों के लिए अनुग्रह राशि में भारी वृद्धि

    चंडीगढ़ ! एक महत्वपूर्ण फैसले के तहत ह रि याणा सर कार ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अथवा प्राकृतिक आपदाों में राह त काया6 के दौरान शहीद होने वाले सेना. नौसेना तथा वायुसेना के जवानों के आश्रितों तथा घायलों के लिए अनुग्रह राशि में भारी वृद्धि की है । एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि सरकार ने अनुग्रह राशि नीति में संशोधन किया है । ...

    चंडीगढ़ !   एक महत्वपूर्ण फैसले के तहत हरियाणा सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अथवा प्राकृतिक आपदाों में राह त काया6 के दौरान शहीद होने वाले सेना. नौसेना तथा वायुसेना के जवानों के आश्रितों तथा घायलों के लिए अनुग्रह राशि में भारी वृद्धि की है ।      एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि सरकार ने अनुग्रह राशि नीति में संशोधन किया है । इसके अनुसार आतंकवाद के विरूद्ध लड़ ते हु ए वीर गति को प्राप्त ह ोने वाले शहीदों के परिजनों को अब 2.5 लाख रुपये की बजाय 20 लाख रुपये मिलेंगे। इसी प्रकार बम बिस्फोट में वीर गति को प्राप्त ह ोने वाले शहीद के परिजन को भी दो लाख रुपये के बजाय 20 लाख रुपये मिलेंगे।      प्रवक्ता के अनुसार संयुक्त राष्ट्र शांति सेनाों में तैनात सैनिकों के वायु दुर्घट ना. वाह न दुर्घट ना. समुद्र में दुर्घट ना और प्राकृतिक रूप (दिल का दौरा पड़ ने) से मृत्यु ह ोने पर पह ले कोई अनुदान नहीं दिया जाता था लेकिन अब उनके परिजनों को 20 लाख रुपये अनुग्रह राशि मिलेगी।      इसी प्रकार विकलांगता के मामले पर अब पांच लाख रुपये. 10 लाख रुपये और 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी जबकि पह ले यह 50 ह जार रुपये. 75 ह जार रुपये और एक लाख रुपये थी।      प्रवक्ता ने बताया कि थल सेना. वायुसेना और नौसेना के जो अधिकारी एवं सैनिक उ ग्रवादियों के विरूद्ध लड़ ते हु ए 19 पं र वरी 2014 को या इसके बाद मृत्यु .विकलांगता और दुर्घट ना ह ोने या ज्वाईनिंग के समय ह रि याणा के अधिवासी थे और अब भी ह रि याणा के अधिवासी हैं उ न पर उनके परिजनों के लिए बढ़ी हु ई अनुग्रह अनुदान राशि लागू ह ोगी।

अपनी राय दें