• पेट्रोल और डीजल से सस्ता हुआ विमान ईंधन

    नयी दिल्ली ! अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट के परिणामस्वरूप विमान ईंधन के दामों में प्रति किलोलीटर करीब 13 प्रतिशत की भारी कमी आई है और यह अब पेट्रोल और डीजल दोनों से सस्ता हो गया है। तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन ॉयल कॉर्पोरेशन की तरफ से आज दी गई जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली में एक किलोलीटर (1000 लीटर) विमान ईंधन का दाम मध्य रात्रि से 52423 रूपये की तुलना में 59।0 रूपये अर्थात।2.70 प्रतिशत घटकर 46513 रूपये प्रति किलोलीटर रह गया है। ...

    नयी दिल्ली !  अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट के परिणामस्वरूप विमान ईंधन के दामों में प्रति किलोलीटर करीब 13 प्रतिशत की भारी कमी आई है और यह अब पेट्रोल और डीजल दोनों से सस्ता हो गया है।     तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन ॉयल कॉर्पोरेशन की तरफ से आज दी गई जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली में एक किलोलीटर (1000 लीटर) विमान ईंधन का दाम मध्य रात्रि से 52423 रूपये की तुलना में 59।0 रूपये अर्थात।2.70 प्रतिशत घटकर 46513 रूपये प्रति किलोलीटर रह गया है।     पिछले सात माह से विमान ईंधन की कीमतों में लगातार गिरावट का रूख है और यह दिल्ली में जनवरी 2014 के 76241.33 रूपये की तुलना में 39 प्रतिशत अर्थात29728 रूपये घटकर 46513.03 रूपये प्रति किलोलीटर रह गया है।     राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 58.9। रूपये प्रति लीटर है। विमान कंपनियों को दिल्ली में एक लीटर ईंधन करीब 46 रूपये 50 पैसे प्रति लीटर मिलेगा। इस प्रकार दिल्ली में पेट्रोल की तुलना में विमान ईंधन 12.41 रूपये प्रति लीटर सस्ता है। डीजल के मुकाबले भी दिल्ली में विमान ईंधन की कीमत करीब दो रूपये कम है।     देश के चार बडे महानगरों में विमान ईंधन की कीमत इस प्रकार हैं               पुरानी दरें                 नयी दरें    दिल्ली        52423.00               46513.03 कोलकाता    61525.00               55444.15मुंबई          53862.00               769।.90चेन्न्ई.       57457.00                51182.36

अपनी राय दें