• हरियाणा के हाथों पिटा राजस्थान

    नई दिल्ली ! ओडिशा ने पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में हुए रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी मुकाबले में शनिवार को पंजाब को मैच के तीसरे दिन शनिवार को ही छह विकेट से मात दे दी। साथ ही दिल्ली की टीम को भी इस सत्र की अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा। वहीं, हरियाण ने राजस्थान को पारी और 119 रनों से हरा दिया। ओडिशा की टूर्नामेंट में यह दूसरी जीत है, जिसके नायक 10 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बसंत मोहंती रहे।...

    रणजी ट्रॉफी : दिल्ली, पंजाब हारेनई दिल्ली !   ओडिशा ने पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में हुए रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी मुकाबले में शनिवार को पंजाब को मैच के तीसरे दिन शनिवार को ही छह विकेट से मात दे दी। साथ ही दिल्ली की टीम को भी इस सत्र की अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा। वहीं, हरियाण ने राजस्थान को पारी और 119 रनों से हरा दिया। ओडिशा की टूर्नामेंट में यह दूसरी जीत है, जिसके नायक 10 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बसंत मोहंती रहे।मोहंती ने दीपक बेहेरा के साथ पंजाब की पहली पारी 167 रनों पर, जबकि दूसरी पारी 141 रनों पर समेटकर ओडिशा की जीत की नींव रखी। पहली पारी में 183 रन बना 16 रनों की बढ़त हासिल करने वाली ओडिशा ने शनिवार को चौथी पारी में मिले 126 रनों के लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी ओडिशा के लिए मोहंती और बेहेरा ने चार-चार विकेट चटकाकर पहले ही दिन पंजाब की पारी ढहा दी थी। पहली पारी में एक समय 73 रनों पर नौ विकेट गंवा चुकी पंजाब के लिए मनप्रीत गोनी (नाबाद 51) और संदीप शर्मा (35) ने 10वें विकेट के लिए 94 रन जोड़े थे।पंजाब की दूसरी पारी में युवराज सिंह (56) सर्वोच्च स्कोरर रहे। टूर्नामेंट में तीन शतक लगा चुके युवराज का यह दूसरा अर्धशतक है, जिसकी बदौलत छह मैचों में 632 रनों के साथ वह टूर्नामेंट के पांचवें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं।मोहंती के अलावा ओडिशा के लिए बेहेरा ने मैच में कुल सात विकेट हासिल किए। इस जीत के बावजूद ओडिशा नौ टीमों वाले ग्रुप-बी में आठवें, जबकि हारने के बावजूद पंजाब चौथे स्थान पर है।विदर्भ ने दिल्ली को पारी से हराया :नागपुर : विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी (2014-15) ग्रुप-बी के मुकाबले में शनिवार को विदर्भ ने दिल्ली को पारी और 93 रनों से हरा दिया। इस सत्र में दिल्ली की यह पहली हार है।दूसरे दिन के आठ विकेट पर 133 रनों से आगे खेलने उतरे दिल्ली के आखिरी दो विकेट पहली पारी में 21 रन और जोड़ सके। विरेंद्र सहवाग 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे।इसके बाद फॉलोऑन के तहत दोबारा बल्लेबाजी के लिए उतरे दिल्ली के बल्लेबाजों का प्रदर्शन दूसरी पारी में भी निराशाजनक रहा और पूरी टीम केवल 34 ओवरों में 123 रन बना सकी। सहवाग ने दूसरी पारी में सर्वाधिक 41 रनों का योगदान दिया। विदर्भ की ओर से दूसरी पारी में श्रीकांत वाघ और राकेश धुर्व ने तीन-तीन सफलताएं हासिल की। दोनों गेदबाजों ने पहली पारी में भी क्रमश: पांच और चार विकेट चटकाए थे। फैज फजल और अक्षय वाखारे ने दो-दो विकेट हासिल किए।गौरतलब है कि इससे पूर्व गणेश सतीश (163) की शानदार पारी की बदौलत विदर्भ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 370 रन बनाए थे। राजस्थान पर हरियाणा की बड़ी जीत : लाहली (हरियाणा) : हर्षल पटेल (43/5) और जोगिंदर शर्मा (27/5) की घातक गेंदबाजी की बदौलत हरियाण ने चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी (2014-15) के ग्रुप-बी मुकाबले के तीसरे दिन शनिवार को राजस्थान को पारी और 119 रनों से मात दे दी।पहली पारी में 180 रनों पर सिमटने के बाद राजस्थान की दूसरी पारी भी बेहद निराशाजनक रही और टीम केवल 80 रन ही बना सकी।राजस्थान के हार की आशंकाएं हालांकि दूसरे दिन की लगाई जाने लगी थीं जब टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 38 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे। तीसरे दिन हरियाण के गेंदबाजों को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी और आखिरी पांच बल्लेबाज केवल 9.2 ओवर ही खेल सके।हरियाणा के हर्षल पटेल ने पूरे मैच में 11 विकेट हासिल किए। पहली पारी में उन्हें छह सफलताएं मिली थीं।इससे पूर्व पहली पारी में हिंमाशु राणा (149) और नितिन सैनी (100) की बदौलत हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 373 रन बनाए थे। राणा को उनकी बेहतरीन पारी के लिए 'मैच ऑफ द मैच' चुना गया।राजस्थान के अनिकेत चौधरी पहली पारी में पांच हासिल करने में सफल रहे थे।मध्य प्रदेश ने जम्मू कश्मीर को दी पटखनी :इंदौर : जलज सक्सेना के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत मध्य प्रदेश ने होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी (2014-15) ग्रुप-ए मैच के तीसरे दिन शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर को एक पारी और 97 रनों से हरा दिया।पहली पारी में 177 पर सिमटने के बाद जम्मू एवं कश्मीर की टीम दूसरी पारी में भी केवल 36.3 ओवरों में 97 रन बना सकी।मध्य प्रदेश की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज 89 रन बनाने वाले सक्सेना ने दूसरी पारी में 35 रन देकर पांच विकेट हासिल किए और उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। वहीं, अंकित शर्मा को भी पांच सफलताएं मिलीं। अंकित ने पहली पारी में भी जम्मू एवं कश्मीर के चार बल्लेबाजों को आउट किया था।दूसरे दिन के आठ विकेट पर 175 रनों से आगे खेलने उतरे जम्मू के बल्लेबाज पहली पारी में केवल दो रन और जोड़ सके। इसके बाद फॉलोऑन के तहत उन्हें दोबारा बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा। दूसरी पारी में रोउफ बिसाती ने सर्वाधिक 22 रनों का योदगान दिया।अन्य मुकाबले :उत्तर प्रदेश पर मैच बचाने का दबाव :बेंगलुरू : एम. चिन्नास्वानी स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए के मुकाबले में कर्नाटक ने उत्तर प्रदेश पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। लोकेश राहुल (337) की शानदार पारी की बदौलत कर्नाटक ने दूसरे दिन के नौ विकेट के नुकसान पर 719 रनों पर पहली पारी घोषित करने के बाद तीसरे दिन शनिवार को उत्तर प्रदेश को 220 पर समेट कर फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर कर दिया।उत्तर प्रदेश की ओर से हिमांशु अरोड़ा ने सर्वाधिक 70 रनों का योगदान दिया। कर्नाटक के श्रेयष गोपाल ने चार जबकि श्रीनाथ अरविद ने तीन विकेट हासिल किए।उत्तर प्रदेश ने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के आठ रन बना लिए हैं। रेलवे के पुछल्ले बल्लेबाजों ने दिलाई महत्वपूर्ण बढ़त :कोलकाता : बंगाल ने इडेन गार्डन्स पर जारी रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के अन्य मुकाबले में तीसरे दिन रेलवे को 302 पर आउट करने के बाद खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए हैं। इस आधार पर बंगाल ने 153 रनों की बढ़त हासिल कर ली है और टीम के पांच बल्लेबाज अभी आउट होने बाकी हैं।दूसरे दिन के छह विकेट के नुकसान पर 219 रनों से आगे खेलने उतरे रेलवे के पुछल्ले बल्लेबाजों ने अच्छा संघर्ष दिखाया और टीम को पहली पारी में 34 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाने में कामयाब रहे।बंगाल की ओर से सौराशिष लाहिड़ी ने पांच विकेट हासिल किए। बंगाल ने पहली पारी में 268 रन बनाए थे।ऋषी धवन के सामने पस्त हुआ त्रिपुरा :अगरतला: सलामी बल्लेबाज विशाल घोष (100) की शतकीय पारी त्रिपुरा को फॉलोऑन से बचाने में नाकाम रही और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने महाराजा वीर विक्रम कॉलेज स्टेडियम में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक हिमाचल प्रदेश के खिलाफ दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 20 रन बना लिए हैं।घोष नौ जबकि सम्राट सिंघा छह रन बनाकर नाबाद हैं।इससे पूर्व पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर हिमाचल प्रदेश द्वारा बनाए गए 535 (पारी घोषित) के जवाब में त्रिपुरा की टीम शनिवार को पहली पारी में 346 रनों पर सिमट गई। ऋषि धवन ने सात जबकि विपुल शर्मा ने दो विकेट हासिल किए।दूसरी पारी में बड़ौदा को लगा शुरुआती झटका :वड़ोदरा: मोती बाग स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए के मुकाबले में 408 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे बड़ौदा ने तीसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं।पहली पारी में 287 रन बनाकर बड़ौदा को दूसरे दिन केवल 184 रनों पर समेटने के बाद तीसरे दिन मुंबई ने दूसरी पारी में नौ विकेट पर 304 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। श्रेयष अय्यर ने 90 रन बनाए।बड़ौदा की ओर से यूसुफ पठान ने पांच विकेट हासिल किए।

अपनी राय दें