• केरल में स्थानीय कारोवारियों ने आनलाइन कारोबार शुरू किया

    कोझिकोड। केरल के लगभग दस लाख दुकानदारों ने ई कार्मस से मिल रही कडी कट्टर के मद्देनजर अपने व्यावसायिक हितों की सुरक्षा के लिए आनलाइन कारोबार शुरू किया है। केरल व्यापाराई व्यवसाई एकोपना समिति के अध्यक्ष टी.नजीरूद्दीन और विनटेक इंफोवे (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक ई-मंजूर ने आज बताया कि उनके उत्पाद काबूलीवाला डाट काम पर उपलब्ध होंगे।...

    कोझिकोड। केरल के लगभग दस लाख दुकानदारों ने ई कार्मस से मिल रही कडी कट्टर के मद्देनजर अपने व्यावसायिक हितों की सुरक्षा के लिए आनलाइन कारोबार शुरू किया है। केरल व्यापाराई व्यवसाई एकोपना समिति के अध्यक्ष टी.नजीरूद्दीन और विनटेक इंफोवे (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक ई-मंजूर ने आज बताया कि उनके उत्पाद काबूलीवाला डाट काम पर उपलब्ध होंगे। ज्यादातर ग्राहकों की आनलाइन खरीददारी के प्रति रूझान को देखते हुए कारोबारियों ने विनटेक की मदद से काबूलीवाला के सहारे आनलाइन कारोबार शुरू करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि राज्य से बाहर के काराबारी करोडों का कारोबार कर रहे हैं और इससे सिर्फ स्थानीय व्यापारी ही प्रभावित नहीं हो रहे बल्कि राज्य के खजाने को भी लाखों के व्यावसायिक कर का चूना लग रहा है। उन्होंने कहा कि आनलाइन कारोबार से उन्हें ग्राहकों की संख्या में और बढोतरी होने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि केरल के व्यावसायिक कर विभाग ने हाल ही में फिलपकार्ट और जाबोंग समेत चार आन लाइन कारोबारी कंपनियों पर कथित गैरकानूनी कारोबार के लिए 53 करोड 63 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। प्रमुख आनलाइन कारोबारी कंपनी फिलपकार्ट, जाबोंग डाट काम, वेक्टर ई-कार्मस और रोबेमाल अपैरल्सपर 2012-13 और 2013-14 के लिए क्रमश 47 करोड 15 लाख रूपये, तीन करोड 89 लाख रूपये, दो करोड 23 लाख रूपये और 36 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है।

अपनी राय दें