• एक्साइड इंडस्ट्रीज का मुनाफा 25.49 प्रतिशत बढा

    नयी दिल्ली। बैटरी बनाने वाली प्रमुख कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज का शुद्ध मुनापां चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 25.49 प्रतिशत बढकर 97.23 करोड रूपये पर पहुंच गया जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 77.52 करोड रूपये रहा था। कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी...

    नयी दिल्ली। बैटरी बनाने वाली प्रमुख कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज का शुद्ध मुनापां चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 25.49 प्रतिशत बढकर 97.23 करोड रूपये पर पहुंच गया जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 77.52 करोड रूपये रहा था। कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि इस दौरान उसकी शुद्ध आय में 19.70 प्रतिशत की बढोतरी र्दज की गई और यह वित्त वर्ष 2013-14 की दिसंबर तिमाही के 1301.41 करोड रूपये से बढकर 1557.9 करोड रूपये पर पहुंच गई। उसने कहा कि आलोच्य अवधि में कच्चे माल की खपत 925.22 करोड रूपये के मुकाबले 4.6 प्रतिशत बढकर 967.9। करोड रूपये रही है।

अपनी राय दें