• मोदी से मिले जम्मू कश्मीर के राज्यपाल

    नयी दिल्ली। जम्मू कश्मीर में सरकार के गठन के लिए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में चल रही बातचीत के बीच वहां के राज्यपाल एन एन वोरा ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की। आधिकारिक तौर पर इस मुलाकात का ब्योरा नहीं दिया गया है लेकिन समझा जाता है कि श्री वोरा ने प्रधानमंत्री को विधानसभा चुनाव के बाद राज्य की राजनीतिक स्थिति से अवगत कराया और बाढ प्रभावित क्षेत्रों के लिए आर्थिक पैकेज के बारे में चर्चा की।...

    नयी दिल्ली। जम्मू कश्मीर में सरकार के गठन के लिए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में चल रही बातचीत के बीच वहां के राज्यपाल एन एन वोरा ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की। आधिकारिक तौर पर इस मुलाकात का ब्योरा नहीं दिया गया है लेकिन समझा जाता है कि श्री वोरा ने प्रधानमंत्री को विधानसभा चुनाव के बाद राज्य की राजनीतिक स्थिति से अवगत कराया और बाढ प्रभावित क्षेत्रों के लिए आर्थिक पैकेज के बारे में चर्चा की। वोरा ने कल यहां गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री अरूण जेटली से भी मुलाकात की थी। इन बैठकों में उन्होंने राज्य के बाढ प्रभावित लोगों तथा वहां बुनियादी सुविधाों के लिए आर्थिक पैकेज का अनुरोध किया था। राज्य में गत दिसम्बर में हुए विधानसभा चुनाव में किसी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था जिसके कारण वहां अभी तक सरकार नहीं बन पाई है और राज्यपाल का शासन लागू है। सबसे बडे दल पीडीपी और भाजपा के बीच सरकार बनाने के लिए बातचीत चल रही है और ऐसी अटकलें हैं कि दोनों मिलकर सरकार बनाने पर सहमति के करीब पहुंच गये हैं।

अपनी राय दें