• आप का घोषणा-पत्र जारी, दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने का वादा

    नई दिल्ली| आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपना घोषणा-पत्र जारी किया। इसमें सत्ता में आने पर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और बिजली के बिल कम करने की बात कही गई है। आप के घोषणा-पत्र के मुताबिक, सत्ता में आने पर वह महिलाओं की सुरक्षा के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाएगी।...

    नई दिल्ली| आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपना घोषणा-पत्र जारी किया। इसमें सत्ता में आने पर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और बिजली के बिल कम करने की बात कही गई है। आप के घोषणा-पत्र के मुताबिक, सत्ता में आने पर वह महिलाओं की सुरक्षा के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाएगी। घोषणा-पत्र में 20 नए कॉलेज खोलने, बिजली के बिलों में 50 फीसदी की कमी, सस्ती दर पर स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने और नि:शुल्क वाई-फाई जोन बनाने का वादा भी किया गया है।

अपनी राय दें