• मिट रोमनी ने 2016 का चुनाव नहीं लडने की घोषणा की

    वाशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी के मिट रोमनी ने कल राष्ट्रपति का 2016 का चुनाव नहीं लडने की घोषणा की और कहा कि अब उनकी पार्टी की नयी पीढी के नेताों को चुनाव लडने के लिए आगे आना चाहिए। रोमनी ने एक वक्तव्य में कहा कि काफी सोच विचार के बाद उन्होंने तीसरी बार चुनाव नहीं लडने का फैसला किया ताकि दूसरों को अवसर मिल सके। श्री रोमनी के वक्तव्य को उनके र्समथकों ने कल न्यूयार्क के संवाददाता सम्मेलन में पढकर सुनाया।...

    वाशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी के मिट रोमनी ने कल राष्ट्रपति का 2016 का चुनाव नहीं लडने की घोषणा की और कहा कि अब उनकी पार्टी की नयी पीढी के नेताों को चुनाव लडने के लिए आगे आना चाहिए। रोमनी ने एक वक्तव्य में कहा कि काफी सोच विचार के बाद उन्होंने तीसरी बार चुनाव नहीं लडने का फैसला किया ताकि दूसरों को अवसर मिल सके। श्री रोमनी के वक्तव्य को उनके र्समथकों ने कल न्यूयार्क के संवाददाता सम्मेलन में पढकर सुनाया। रोमनी ने कहा कि वह अब भी समझते हैं कि चुनाव लडने की स्थिति में वह डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी को हराकर विजयी होने की स्थिति में होते।

अपनी राय दें