• 'स्वच्छ भारत के लिए चलेगा जनांदोलन'

    नई दिल्ली ! केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों की भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है और इसके लिए हर व्यक्ति को स्वच्छाग्रह अभियान चलाना होगा। नायडू ने केन्द्रीय संचार एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद और ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी वीरेन्द्र सिंह के साथ आज यहां विज्ञान भवन में स्वच्छ भारत स्मारक डाक टिकट जारी करने के बाद यह बात कही। ...

    स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए 'स्वच्छाग्रह' की जरूरतनई दिल्ली !    केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों की भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है और इसके लिए हर व्यक्ति को स्वच्छाग्रह अभियान चलाना होगा। नायडू ने केन्द्रीय संचार एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद और ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी वीरेन्द्र सिंह के साथ आज यहां विज्ञान भवन में स्वच्छ भारत स्मारक डाक टिकट जारी करने के बाद यह बात कही।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर गत अक्टूबर में स्वच्छ भारत कार्यक्रम की शुरूआत की थी और यह संयोग ही है कि गांधी जी की पुण्य तिथि पर स्वच्छ भारत के लिए डाक टिकट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से राष्ट्रपिता ने आजादी के लिए सत्याग्रह किया था अब उसी की तर्ज पर स्वच्छता के लिए जनांदोलन 'स्वच्छाग्रहÓ चलाए जाने की जरूरत है और इसमें सभी लोगों को अपना योगदान देना होगा।   नायडू ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में अभी केवल 32.7 फीसदी मकान ही सीवर व्यवस्था से जुड़े हैं, 12 फीसदी लोग खुले में शौच करने जाते हैं जबकि शेष अन्य में सेफ्टी टेंक और अन्य व्यवस्था है। उन्होंने माना कि स्वच्छता के लिए बुनियादी ढांचा खडा करना सरकार की जिम्मेदारी है और वह आने वाले वर्षों में इसके लिए दो लाख करोड़ रुपए खर्च करेगी। वीरेन्द्र सिंह ने एक अध्ययन का हवाला देते हुए कहा कि दुनिया भर में खुले में शौच करने वाले लोगों का 60 फीसदी हिस्सा भारत में है। इस स्थिति को बदलने के लिए सरकार तेजी से कदम उठा रही है । सभी राज्य सरकारों से इस वर्ष के अंत तक इस बारे में कार्य योजना तैयार करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि  पिछले चार महीने में ही ग्रामीण हिस्सों में कई लाख शौचालय बनाए गए हैं। विभिन्न आंगनवाडिय़ों के लिए भी एक लाख से अधिक शौचालयों को मंजूरी दी गई है। प्रसाद ने बताया कि ये डाक टिकट बच्चों के सुझावो, विचारों और उनकी पेंटिंग के आधार पर बनाए गए हैं। इसके लिए आयोजित प्रतियोगिता में लगभग 9 हजार बच्चों ने भाग लिया था। इनमें से सर्वश्रेष्ठ सुझावों और पेंटिंग को आधार बनाते हुए इन डाक टिकटों को तैयार किया गया है।  जिस तरह से राष्ट्रपिता ने आजादी के लिए सत्याग्रह किया था अब उसी की तर्ज पर स्वच्छता के लिए जनांदोलन 'स्वच्छाग्रहÓ चलाए जाने की जरूरत है और इसमें सभी लोगों को अपना योगदान देना होगा :  वेंकैया नायडूदुनिया भर में खुले में शौच करने वाले लोगों का 60 फीसदी हिस्सा भारत में है। सरकार तेजी से कदम उठा रही है। सभी राज्य सरकारों से इस वर्ष के अंत तक इस बारे में कार्य योजना तैयार करने को कहा गया है :  बीरेन्द्र सिंहआश्वासनलोगों की भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण : नायडूस्वच्छ भारत स्मारक डाक टिकट जारी स्वछता पर दो लाख करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकारगांधी जयंती पर शुरू हुआ था स्वच्छ भारत अभियानशहरी क्षेत्रों में अभी केवल 32.7 फीसदी मकान ही सीवर व्यवस्था से जुड़े

अपनी राय दें