• मुशर्रफ को सऊदी अरब जाने की अनुमति नहीं

    इस्लामाबाद ! पाकिस्तान सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को शाह अब्दुल्ला के निधन पर संवेदना जताने के लिए सऊदी अरब जाने की मंजूरी देने से मना कर दिया। राजद्रोह तथा कई अन्य आरोपों का सामना कर रहे मुशर्रफ ने सऊदी अरब जाने के लिए सरकार से मंजूरी मांगी थी। मुशर्रफ का नाम उस सूची में शामिल है, जिसके तहत देश से बाहर जाने के लिए उन्हें सरकार से अनुमति लेनी होगी।...

    इस्लामाबाद !  पाकिस्तान सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को शाह अब्दुल्ला के निधन पर संवेदना जताने के लिए सऊदी अरब जाने की मंजूरी देने से मना कर दिया। राजद्रोह तथा कई अन्य आरोपों का सामना कर रहे मुशर्रफ ने सऊदी अरब जाने के लिए सरकार से मंजूरी मांगी थी। मुशर्रफ का नाम उस सूची में शामिल है, जिसके तहत देश से बाहर जाने के लिए उन्हें सरकार से अनुमति लेनी होगी।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आंतरिक मंत्रालय ने मुशर्रफ तथा उनके वकील को औपचारिक तौर पर इसकी सूचना दी थी कि उनका नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) से बाहर नहीं निकाला जा सकता, क्योंकि ऐसा नहीं करने का सर्वोच्च न्यायालय का निर्देश है। मंत्रालय ने कहा कि मुशर्रफ का इस सूची से नाम न्यायालय के आदेश के बाद ही हटाया जा सकता है।मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सप्ताह मुशर्रफ द्वारा सरकार से मंजूरी मांगने के बाद प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने सहयोगियों से इस पर चर्चा की। बैठक के दौरान मुशर्रफ को देश से बाहर जाने की मंजूरी देने का विरोध किया गया और फैसला किया गया कि इसके लिए उन्हें न्यायालय का दरवाजा खटखटाना होगा।

अपनी राय दें