• शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 123 अंक ऊपर

    मुंबई ! देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 122.59 अंकों की तेजी के साथ 29,681.77 पर और निफ्टी 38.05 अंकों की तेजी के साथ 8,952.35 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 42.69 अंकों की गिरावट के साथ 29,516.49 पर खुला और 122.59 अंकों या 0.41 फीसदी तेजी के साथ 29,681.77 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,740.63 के ऊपरी और 29,378.30 के निचले स्तर को छुआ।...

    मुंबई !   देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 122.59 अंकों की तेजी के साथ 29,681.77 पर और निफ्टी 38.05 अंकों की तेजी के साथ 8,952.35 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 42.69 अंकों की गिरावट के साथ 29,516.49 पर खुला और 122.59 अंकों या 0.41 फीसदी तेजी के साथ 29,681.77 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,740.63 के ऊपरी और 29,378.30 के निचले स्तर को छुआ।सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। डॉ. रेड्डीज लैब (3.74 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (3.42 फीसदी), भेल (2.96 फीसदी), रिलायंस (2.43 फीसदी) और आईटीसी (2.01 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमख रहे एचडीएफसी (2.61 फीसदी), कोल इंडिया (2.32 फीसदी), एसबीआईएन (2.30 फीसदी), एम एंड एम (1.46 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (1.02 फीसदी)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.80 अंकों की गिरावट के साथ 8,901.50 पर खुला और 38.05 अंकों या 0.43 फीसदी तेजी के साथ 8,952.35 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,966.65 के ऊपरी और 8,861.25 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि मिलाजुला रुख रहा। मिडकैप 37.36 अंकों की गिरावट के साथ 10,771.08 पर और स्मॉलकैप 9.64 अंकों की तेजी के साथ 11,378.75 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से 10 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। रियल्टी (3.14 फीसदी), तेल एवं गैस (1.55 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.08 फीसदी), तेज खपत उभोक्ता वस्तुएं (1.07 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.82 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के धातु (0.21 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.11 फीसदी) सेक्टरों में गिरावट रही।बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,399 शेयरों में तेजी और 1,472 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 136 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

अपनी राय दें