• भारत में अगले साल मार्च-अप्रैल में होगा टी-20 विश्व कप

    दुबई| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को भारत में अगले साल होने वाले टी-20 विश्व की तारीख की घोषणा कर दी। इसका आयोजन 11 मार्च से 3 अप्रैल के बीच होगा। इसके अलावा भारत को 2023 में आईसीसी 50 ओवर विश्व कप की मेजबानी करनी है। ...

    दुबई| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को भारत में अगले साल होने वाले टी-20 विश्व की तारीख की घोषणा कर दी। इसका आयोजन 11 मार्च से 3 अप्रैल के बीच होगा। इसके अलावा भारत को 2023 में आईसीसी 50 ओवर विश्व कप की मेजबानी करनी है। इस साल 50 ओवर विश्व कप की मेजबानी आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड कर रहे हैं जबकि 2019 में इसकी मेजबानी की जिम्मेदारी इंग्लैंड को दी गई है। टी-20 विश्व कप-2016 के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट का आयोजन इस साल 6 से 26 जुलाई के बीच आयरलैंड और स्कॉटलैंड में होगा। अगले साल ही बांग्लादेश को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप की मेजबानी करनी है और इसके लिए 22 जनवरी से 14 फरवरी के बीच का समय तय किया गया है। आईसीसी ने गुरुवार को आयोजित बोर्ड की बैठक में 2019 विश्व कप (50 ओवर) और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 की भी तारीख की घोषणा की। विश्व कप का आयोजन 30 मई से 15 जुलाई के बीच होगा जबकि चैम्पियंस ट्रॉफी 1 से 19 जुलाई के बीच इंग्लैंड में आयोजित की जाएगी।

अपनी राय दें