• पाकिस्तानी गेंदबाज आमिर को मिली खेलने की इजाजत

    दुबई| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2010 के स्पॉट फिक्सिंग मामले को लेकर प्रतिबंध झेल रहे पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को गुरुवार को घरेलू क्रिकेट खेलने की इजाजत दे दी। आमिर पर पांच साल का प्रतिबंध लगा था लेकिन आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधी एवं सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) ने बोर्ड मीटिंग के दौरान उसमें कटौती करते हुए आमिर को क्रिकेट में लौटने की अनुमति दे दी। ...

    दुबई| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2010 के स्पॉट फिक्सिंग मामले को लेकर प्रतिबंध झेल रहे पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को गुरुवार को घरेलू क्रिकेट खेलने की इजाजत दे दी। आमिर पर पांच साल का प्रतिबंध लगा था लेकिन आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधी एवं सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) ने बोर्ड मीटिंग के दौरान उसमें कटौती करते हुए आमिर को क्रिकेट में लौटने की अनुमति दे दी। आमिर का प्रतिबंध 2 सितम्बर को समाप्त हो रहा था लेकिन एसीएसयू के प्रणुख रोनी फ्लैनागान ने कहा कि वह प्रतिबंध की इस मियाद के दौरान आमिर के बर्ताव और एसीएसयू के साथ उनके सहयोग से प्रभावित तथा संतुष्ट हैं और इसी कारण उनका प्रतिबंध समय से पहले समाप्त किया जा रहा है। 22 साल के गेंदबाज आमिर पर इंग्लैंड दौरे के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाए जाने के बाद पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया था। उनके साथ कई अन्य खिलाड़ियों पर भी प्रतिबंध लगा था, जिनमें उस समय टीम के कप्तान रहे इमरान बट्ट भी शामिल हैं। बट्ट पर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था।

अपनी राय दें