• एयरएशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान को उडा रहा था सह पायलट

    जकार्ता। इंडोनेशिया की राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा समिति (एनटीएससी) ने आज बताया कि इंडोनेशिया के जावा समुद्र में गत माह दुर्घटनाग्रस्त होने वाले विमान को सह पायलट उडा रहा था। एनटीएससी के प्रमुख खोर्जकता मारजोनो सिस्वोसुवार्नो ने कहा कि जावा समुद्र से निकाले गए विमान के मलबे के निचले हिस्से से प्राप्त फलाइट डाटा रिकार्डर से स्पष्ट तस्वीर प्राप्त हुयी है कि क्यूजेड8501 के अंतिम क्षणों में क्या हुआ था।...

    जकार्ता। इंडोनेशिया की राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा समिति (एनटीएससी) ने आज बताया कि इंडोनेशिया के जावा समुद्र में गत माह दुर्घटनाग्रस्त होने वाले विमान को सह पायलट उडा रहा था। एनटीएससी के प्रमुख खोर्जकता मारजोनो सिस्वोसुवार्नो ने कहा कि जावा समुद्र से निकाले गए विमान के मलबे के निचले हिस्से से प्राप्त फलाइट डाटा रिकार्डर से स्पष्ट तस्वीर प्राप्त हुयी है कि क्यूजेड8501 के अंतिम क्षणों में क्या हुआ था। लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी देने से इनकार कर दिया। मारजोनो ने कहा कि सह पायलट जोकि सामान्यत: काकपिट की दायीं तरफ बैठता है। उस समय वह ही विमान उडा रहा था। जबकि बाएं तरफ बैठने वाला कैप्टन पायलट निगरानी कर रहा था। उन्होंने बताया कि काकपिट वायस और फलाइट डाटा रिकार्डर से पता चला है कि दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले विमान उचित ऊंचाई पर उड रहा था। उडान भरने पर विमान अच्छी स्थिति में था और क्रू सदस्यों के पास वैध लाइसेंस और चिकित्सा प्रमाण पत्र था। उन्होंने कहा कि अंतिम रिपोर्ट आने में कम से कम छह-सात महीने का समय लगेगा। इससे पहले इंडोनेशिया ने कहा था कि विमान अत्यधिक ऊंचाई पर चला गया था जिससे विमानन यंत्रों के ठीक तरह से काम न करने की आशंका हो सकती है। 28 दिसंबर को हुई दुर्घटना में विमान में सवार सभी 162 लोग मारे गए थे जबकि कई देशों के मिलेजुले प्रयासों से जारी खोज अभियान में अभी तक केवल 70 शव ही बरामद किए जा सके हैं।

अपनी राय दें