• पेस और सानिया सेमीफाइनल में

    मेलबोर्न ! भारत की सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस ने अपने अपने जोडीदारों के साथ बुधवार को लगातार सेटों में आसान जीत र्दज करते हुये आस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल सेमीपांइनल में जगह बना ली। सानिया और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस की टाप सीड जोड़ी ने निर्मम प्रर्दशन करते हुये...

    मेलबोर्न !   भारत की सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस ने अपने अपने जोडीदारों के साथ बुधवार को लगातार सेटों में आसान जीत र्दज करते हुये आस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल सेमीपांइनल में जगह बना ली।     सानिया और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस की टाप सीड जोड़ी ने निर्मम प्रर्दशन करते हुये आस्ट्रेलिया के कैसी डैलकुआ और जान पीयर्स की जोड़ी को एकतरफा अंदाज में 6..2 6..2 से हराया जबकि पेस और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस की सातवीं सीड जोडी ने चेक गणराज्य की आंदि्रया हलावाकोवा और आस्टि्रया के अलेक्जेंडर पेया की चौथी वरीयता प्राप्त जोडी को 6..3 6..1 से पराजित किया।     सानिया और सोरेस ने मैच के दौरान 11 ब्रेक अंकों में से चार को भुनाया जबकि विपक्षी जोड़ी दो ब्रेक अंकों में एक का भी फायदा नहीं उठा पाई। विजेता जोड़ी ने 19 विनर्स लगाये। सानिया और सोरेस ने पहला सेट 23 मिनट में और दूसरा सेट 30 मिनट में निपटाते हुये पूरा मैच 53 मिनट में समाप्त कर दिया।वर्ष 2009 में यहां मिश्रित युगल का खिताब जीत चुकी सानिया गत वर्ष रोमानिया के होरिया टिकाऊ के साथ फाइनल में पहुंच कर हार गयीं थीं। सानिया ने सोरेस के साथ गत वर्ष यूएस ओपन का मिश्रित युगल खिताब जीता था जो उनके कॅरियर का तीसरी मिश्रित युगल ग्रैंड स्लेम खिताब था।     सेमीफाइनल में सानिया और सोरेस का मुकाबला फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविच और कनाडा के डेनियल नेस्टर तथा जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक और कोलंबिया के जुआन सेबेस्टियन कबाल के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता जोड़ी से होगा।     सानिया की जीत के बाद पेस ने भारतीय अभियान को बुलंद रखते हुये सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। पेस और हिंगिस की जोडी ने यह मुकाबला 52 मिनट में निपटा दिया। विजेता जोडी ने मैच में 25 विनर्स लगाये और नाैं में से पांच बे्रक अंकों को भुनाया।     41 वर्षीय पेस अब आस्ट्रेलियन ओपन में अपने तीसरे मिश्रित युगल खिताब से दो कदम दूर रह गये हैं। उन्होंने यहां 2003 और 2010 में खिताब हासिल किये हैं। पेस और हिंगिस का सेमीफाइनल में ताइपे की सू वेई सीह और उरूग्वे के पाब्लो क्यवास तथा स्लोवाकिया की क ैटरीना श्रेबोटनिक और ब्राजील के मार्सेलो मेलो की दूसरी सीड जोडी के मैच के विजेता से मुकाबला होगा।

अपनी राय दें