• सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में अमर सिंह से 2 घंटे पूछताछ

    नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व नेता अमर सिंह से बुधवार को पूछताछ की। दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार थाने में अमर सिंह से लगभग दो घंटे तक पूछताछ चली। अमर सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि उनके पूर्व के बयानों को लेकर दिल्ली पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने उनसे लगभग दो घंटे तक पूछताछ की।...

    नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व नेता अमर सिंह से बुधवार को पूछताछ की। दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार थाने में अमर सिंह से लगभग दो घंटे तक पूछताछ चली। अमर सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि उनके पूर्व के बयानों को लेकर दिल्ली पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने उनसे लगभग दो घंटे तक पूछताछ की।उन्होंने कहा, "जब एसआईटी को यह पता चला कि मौत से कुछ दिन पहले सुनंदा ने मुझसे बातचीत की थी, तो कड़ियों को जोड़ने के मकसद से उसने मुझसे पूछताछ की।"सुनंदा की मौत के बाद अमर सिंह ने मीडिया से कहा था कि सुनंदा एक बहादुर महिला थीं और वह खुदकुशी नहीं कर सकतीं। उन्होंने कहा, "यदि किसी ने सुनंदा की हत्या की है, तो उसे पकड़ा जाना चाहिए।" साथ ही उन्होंने कहा कि वह थरूर या किसी अन्य के खिलाफ नहीं हैं।अमर ने कहा, "मैं शशि थरूर के खिलाफ नहीं हूं। थरूर और सुनंदा दोनों से ही मुझे स्नेह रहा है। मैं बस चाहता हूं कि सच्चाई सामने आए।" उन्होंने कहा, "सुनंदा मेरी बढ़िया मित्र थीं। मैं उनके बारे में जो भी जानता था, उससे पुलिस को अवगत कराया।"अमर ने कहा कि पुलिस से हुई पूछताछ के बारे में वह खुलासा नहीं कर सकते हैं।सूत्रों के अनुसार, अमर सिंह से सुनंदा से संबंधित कई बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए पूछताछ की गई। पूछताछ में आईपीएल कोण भी शामिल किया गया। दिल्ली पुलिस आयुक्त बी.एस.बस्सी ने कहा, "अमर सिंह ने दावा किया था कि इस मामले से संबंधित उनके पास कुछ सूचनाएं हैं। उन्होंने कुछ बिंदुओं को मीडिया से भी साझा किया था। उन्हें आज (बुधवार) पूछताछ के लिए बुलाया गया।"इससे पहले इस मामले में पुलिस ने वरिष्ठ पत्रकार नलिनी सिंह से 23 जनवरी को पूछताछ की थी। उल्लेखनीय है कि सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी, 2014 को राष्ट्रीय राजधानी स्थित एक होटल में अपने कमरे में मृत पाई गई थीं। इस साल एक जनवरी को पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का एक मामला दर्ज किया।

अपनी राय दें