• वाई-फाई युक्त पहला महानगर बनेगा कोलकाता

    कोलकाता ! पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां मंगलवार को घोषणा की कि अगले दो से तीन महीनों में कोलकाता देश का पूर्णत: वाई-फाई युक्त पहला महानगर होगा। ममता ने 39वें अंतर्राष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का उद्धाटन करते हुए कहा कि पहले चरण के तहत आयकॉनिक पार्क स्ट्रीट में वाई-फाई की सुविधा पांच फरवरी से शुरू होगी।...

    कोलकाता !  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां मंगलवार को घोषणा की कि अगले दो से तीन महीनों में कोलकाता देश का पूर्णत: वाई-फाई युक्त पहला महानगर होगा। ममता ने 39वें अंतर्राष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का उद्धाटन करते हुए कहा कि पहले चरण के तहत आयकॉनिक पार्क स्ट्रीट में वाई-फाई की सुविधा पांच फरवरी से शुरू होगी।उन्होंने कहा, "यह घोषणा करते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है कि कोलकाता का बाकी हिस्सा अगले तीन महीनों में वाई-फाई सुविधायुक्त होगा।"नगर निगम के तमाम वार्डो में वाई-फाई सुविधा रिलायंस जियो मुहैया कराएगी।ममता ने ट्वीट किया, "ऐसा करने से कोलकाता सरल और सुरक्षित बनेगा। डिजिटल वर्ल्ड में कोलकाता सबका प्रतिनिधित्व करेगा।"

अपनी राय दें