• ओबामा ने भारत की खूबसूरती को सराहा

    नई दिल्ली ! अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार को भारत में 'केरल के झील से गंगा के तट तक' की खूबसूरती को सराहा।यहां एक टाउन हाल सरीखे व्याख्यान में ओबामा ने कहा, "अमेरिका आपका साझीदार बनना चाहता है...

    नई दिल्ली !  अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार को भारत में 'केरल के झील से गंगा के तट तक' की खूबसूरती को सराहा। यहां एक टाउन हाल सरीखे व्याख्यान में ओबामा ने कहा, "अमेरिका आपका साझीदार बनना चाहता है और आपके लोगों के स्वास्थ्य और केरल के झील से गंगा के किनारे तक की यहां की खूबसूरत जमीन का प्रतिनिधित्व करना चाहता है।"उन्होंने कहा, "आज मैं आप से, भारत के लोगों से सीधे बात करना चाहता हूं। इस बारे में कि हम एकसाथ मिलकर सफल हो सकते हैं और हम इसे कैसे करें।"

अपनी राय दें