• ज़िद्दा रवाना हुए ओबामा, स्मरणीय यात्रा के लिए मोदी को कहा धन्यवाद

    नई दिल्ली|अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का तीन दिवसीय भारत दौरा मंगलवार को समाप्त हो गया, जिसके बाद वह सऊदी अरब के लिए रवाना हो गए। ओबामा वहां सऊदी के दिवंगत शाह अब्दुल्ला के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट करेंगे। ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल दोपहर 1.55 बजे अपने एयर फोर्स वन विमान से रवाना हुए। ...

    नई दिल्ली|अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का तीन दिवसीय भारत दौरा मंगलवार को समाप्त हो गया, जिसके बाद वह सऊदी अरब के लिए रवाना हो गए। ओबामा वहां सऊदी के दिवंगत शाह अब्दुल्ला के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट करेंगे। ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल दोपहर 1.55 बजे अपने एयर फोर्स वन विमान से रवाना हुए। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी स्मरणीय भारत यात्रा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया तथा गर्मजोशी भरा स्वागत करने के लिए भारतवासियों का शुक्रिया अदा किया। व्हाइट हाउस ने ट्वीट कर कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भारत वासियों को स्मरणीय यात्रा और बेहद गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद।" ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा भारत के तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को यहां पहुंचे थे, जो मंगलवार को समाप्त हो गया। देश के 66वें गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि के तौर पर वह भारत दौरे पर आए थे।

अपनी राय दें