• राष्ट्रीय खेलों में जीतू, मनोज, पिंकी जैसे दिग्गज करेंगे शिरकत

    तिरूवनंतपुरम। केरल में 31 जनवरी से शुरू हो रहे 35 वें राष्ट्रीय खेलों में विश्वकप विजेता निशानेबाज जीतू राय, ओलंपियन मुक्केबाज सुमित सांगवान, मनोज कुमार, पिंकी रानी सहित देश के शीर्ष सितारे अपनी चमक बिखेंरेंगे। 35वें राष्ट्रीय खेलों में इस बार हरियाणा ने मुक्केबाजी में अपना सबसे मजबूत दल उतारा है जबकि निशानेबाजी में भी देश के शीर्ष खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरेंगे।ओलंपियन सुमित, मनोज और जितेंद्र सहित 160 मुक्केबाजों ने खेलों में भाग लेने की पुष्टि कर दी है जिसमें 60 महिला मुक केबाज शामिल हैं।...

    तिरूवनंतपुरम। केरल में 31 जनवरी से शुरू हो रहे 35 वें राष्ट्रीय खेलों में विश्वकप विजेता निशानेबाज जीतू राय, ओलंपियन मुक्केबाज सुमित सांगवान, मनोज कुमार, पिंकी रानी सहित देश के शीर्ष सितारे अपनी चमक बिखेंरेंगे। 35वें राष्ट्रीय खेलों में इस बार हरियाणा ने मुक्केबाजी में अपना सबसे मजबूत दल उतारा है जबकि निशानेबाजी में भी देश के शीर्ष खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरेंगे।ओलंपियन सुमित, मनोज और जितेंद्र सहित 160 मुक्केबाजों ने खेलों में भाग लेने की पुष्टि कर दी है जिसमें 60 महिला मुक केबाज शामिल हैं। निशानेबाजी स्पर्धा में खिलाड़ी 114 पदकों के लिये दावेदारी पेश करेंगे। खेलों में कुल 38 स्पर्धाों में तैराकी, एथलेटिक्स और निशानेबाजी में सबसे अधिक पदक दांव पर होंगे। निशानेबाजी में सभी नजरें जीतू राय पर लगी होंगी जिन्होंने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था और वह 2016 के रियो ओलंपिक के लिये क्वालिफाई करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। राष्ट्रीय खेलों की आयोजनसमिति ने मंगलवार को बताया कि मुक् केबाजी में इस बार देश की जानी मानी महिला मुक्केबाज हिस्सा ले रही हैं जिनमें हरियाणा की पिंकी रानी और पूजा रानी तथा मिजोरम से जेनी आर लालरेमलियानी एवं मणिपुर की एस सरजूबाला अहम होंगी।

अपनी राय दें