• लैैंक्सेस ने अपने एंटीआक्सिडेट कारोबार को पुनगर्ठित किया

    नयी दिल्ली। कृषि रसायन तथा दवा के साथ विभिन्न प्रकार के रसायनों का कारोबार करने वाली प्रमुख कंपनी लैंक्सेस ने अपने एंटिआक्सिडेंट तथा एक्सीलरेटरों के कारोबार का पुनर्गठन किया है। कंपनी ने यहां बताया कि संगठन में कई महत्वपूर्ण बदलाव किये गये हैं। यह पुनर्गठन लेटस लैंक्सेस अगेन परियोजना का हिस्सा है।...

    नयी दिल्ली। कृषि रसायन तथा दवा के साथ विभिन्न प्रकार के रसायनों का कारोबार करने वाली प्रमुख कंपनी लैंक्सेस ने अपने एंटिआक्सिडेंट तथा एक्सीलरेटरों के कारोबार का पुनर्गठन किया है। कंपनी ने यहां बताया कि संगठन में कई महत्वपूर्ण बदलाव किये गये हैं। यह पुनर्गठन लेटस लैंक्सेस अगेन परियोजना का हिस्सा है। कंपनी की कृषि रसायनों फार्मास्युटिकल्स, डाईज कोटिंग्स इत्यादि की आपूर्ति करने वाली इकाई ऐडवांस्ड इंडस्टि्रयल इंटरमेडिएटस (एआईआई) को एंटिॉक्सिडेंट एवं एक्सीलरेटर्स व्यवसाय की भी जिम्मेदारी दी गयी है। लैंक्सेस में पहले इन यूनिटों का प्रबंधन रबर केमिकल्स (आरयूसी) व्यवसाय द्वारा किया जाता था।

अपनी राय दें