• जे.डी. समूह रियल्टी कारोबार पर करेगा 1500 करोड रूपये का निवेश

    नयी दिल्ली। रियल्टी क्षेत्र की कंपनी जे.डी. समूह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार विस्तार पर अगले तीन वष में 1500 करोड रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अशोक कुमार ने कहा है कि एनसीआर के नोएडा और ग्रेटर नोएडा के साथ ही लखनऊ गोंवा झारखंड की राजधानी रांची और जम्मू में रियल्टी परियोजनाएं शुरू करने की योजना बनायी गयी है जिस पर अगले तीन वर्षों में एक हजार से 1500 करोड रुपये तक निवेश किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा में यूनिपार्क नाम से व्यावसायिक सह आवासीय परियोजना शुरू की जा चुकी है। ...

    नयी दिल्ली। रियल्टी क्षेत्र की कंपनी जे.डी. समूह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार विस्तार पर अगले तीन वष में 1500 करोड रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अशोक कुमार ने कहा है कि एनसीआर के नोएडा और ग्रेटर नोएडा के साथ ही लखनऊ गोंवा झारखंड की राजधानी रांची और जम्मू में रियल्टी परियोजनाएं शुरू करने की योजना बनायी गयी है जिस पर अगले तीन वर्षों में एक हजार से 1500 करोड रुपये तक निवेश किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा में यूनिपार्क नाम से व्यावसायिक सह आवासीय परियोजना शुरू की जा चुकी है। नोएडा में शीघ्र ही आवासीय परियोजना शुरू की जायेगी। गोवा में भी लगभग पूरी तैयारी की जा चुकी है जिसके तहत विला और फलैट बनाने की योजना है। कुमार ने बताया कि रांची और जम्मू में आवासीय परियोजना शुरू करने की तैयारी चल रही है जबकि लखनऊ में इलाहाबाद रोड पर आवासीय भूखंड वाली योजना शुरू की जायेगी। ये सभी परियोजनायें शुरू होने के करीब हैं और आवासीय परियोजना के ग्राहको को तीन वर्षों में फलैट देने का लक्ष्य रखा गया है।

अपनी राय दें