• गणतंत्र दिवस पर बंटा नाश्ता खाकर 75 स्कूली बच्चे बीमार

    वडोदरा। गुजरात के वडोदरा जिले में कल गणतंत्र दिवस के अवसर पर वाघोडि़या तालुका के जीतपुर गांव के एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद बंटा नाश्ता खाने से 75 बच्चे बीमार हो गये। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिला पंचायत के इस स्कूल में तिरंगा फहराये जाने के बाद बच्चों को नाश्ते में बरफी और सेव ममरा दिया गया था। ...

    वडोदरा। गुजरात के वडोदरा जिले में कल गणतंत्र दिवस के अवसर पर वाघोडि़या तालुका के जीतपुर गांव के एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद बंटा नाश्ता खाने से 75 बच्चे बीमार हो गये। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिला पंचायत के इस स्कूल में तिरंगा फहराये जाने के बाद बच्चों को नाश्ते में बरफी और सेव ममरा दिया गया था। इसे खाने के कुछ ही देर बाद उन्हें पेट र्दद तथा उल्टी दस्त शुरू हो गये। सभी को झरोद के रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां से गंभीर रूप से बीमार छह बच्चों को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेष को झरोद में प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। स्वास्थ्य विभाग इस मामले की छानबीन कर रही है।

अपनी राय दें