• जेटली वित्तीय घाटे का लक्ष्य हासिल करने के प्रति आशांवित

    नयी दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि विनिर्माण क्षेत्र ने रफतार पकड़नी शुरू कर दी है और इसलिए उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में वित्तीय घाटे को 4.1 प्रतिशत की सीमा के भीतर रखने का लक्ष्य हासिल कर लिया जायेगा। दावोस यात्रा से लौटने के बाद पहली बार मीडिया से बात करते हुये श्री जेटली ने कहा विनिर्माण क्षेत्र की सुस्ती के कारण राजस्व एक चुनौती रहा है। ...

    नयी दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि विनिर्माण क्षेत्र ने रफतार पकड़नी शुरू कर दी है और इसलिए उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में वित्तीय घाटे को 4.1 प्रतिशत की सीमा के भीतर रखने का लक्ष्य हासिल कर लिया जायेगा। दावोस यात्रा से लौटने के बाद पहली बार मीडिया से बात करते हुये श्री जेटली ने कहा विनिर्माण क्षेत्र की सुस्ती के कारण राजस्व एक चुनौती रहा है। अब इसमें सुधार हो रहा है और लगता है कि हम वित्तीय (घाटे के) लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब होंगे। वित्त मंत्री ओवरॉल अर्थव्यवस्था को लेकर भी आशावादी दिखे। उन्होंने कहा, पिछले दो-तीन साल की धीमी विकास के बाद अचानक हमारे विकास का ग्राफ ऊपर की ओर बढ़ रहा है। दूसरी ओर प्रतिस्पद्र्धी अर्थव्यवस्थाों का प्रर्दशन उतना अच्छा नहीं रहा है। ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका की मुश्किलें अभी भी कायम हैं। यूरोप भी मंदी से उबरने के लिए संघर्ष कर रहा है और नौ प्रतिशत से अधिक की रफतार से प्रगति करने वाले चीन में अब सामान्य विकास दर का नया मापदंड बन रहा है। जेटली ने कहा कि रुपया उन दो मुद्राों में से एक है जो डॉलर के सामने अपनी मजबूती बनाये रखने में कामयाब रहा है।

अपनी राय दें