• फाइनल में वाटसन का खेलना संदिग्ध

    सिडनी। आस्ट्रेलिया के आलराउंडर शेन वाटसन का मौजूदा त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। वाटसन ने मंगलवार को कहा, मैं अभी नहीं कह सक ता कि मैं त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में भारत या इंग्लैंड से होने वाले मुकाबले में अपनी टीम की ओर से खेल पाउंगा। ...

    सिडनी। आस्ट्रेलिया के आलराउंडर शेन वाटसन का मौजूदा त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। वाटसन ने मंगलवार को कहा, मैं अभी नहीं कह सक ता कि मैं त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में भारत या इंग्लैंड से होने वाले मुकाबले में अपनी टीम की ओर से खेल पाउंगा। लेकिन विश्वकप में खेलने को लेकर मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं। हैमस्टि्रंग की चोट के कारण 33 वर्षीय आस्ट्रेलियाई आलरांउडर को गत शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ तथा सोमवार को भारत के खिलाफ सिडनी में रद्द हुये मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला था। उन्होंने कहा, इसमें कोई ज्यादा चिंता की बात नहीं है। लेकिन सावधानी के तौर पर एक सप्ताह तक आराम करने की जरूरत है ताकि मैं आगामी रविवार तक पर्थ में खेलने के लिये तैयार और फिट हो सकूं। विश्वकप में खेलने को लेकर वाटसन ने कहा, मेरी चोट में धीरे धीरे सुधार हो रहा है। अगर यह चोट जल्दी ठीक नहीं होती है तो अभ्यास मैचों के बाद ही मैं विश्वकप में खेलने उतरुंगा। 14 फरवरी से शुरू हो रहे विश्वकप की मेजबानी इस बार आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड करेंगे और इससे पहले आस्ट्रेलिया गत चैंपियन भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगा।

अपनी राय दें