• नडाल की हार, शारापोवा सेमीफाइनल में

    मेलबोर्न। पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और खिताब के दावेदारों में से एक स्पेन के राफेल नडाल की चुनौती समाप्त करते हुये चेक गणराज्य के टामस बेर्दिच ने उन्हें आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। लेकिन महिलाों में दूसरी सीड रूस की मारिया शारापोवा ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ...

    मेलबोर्न। पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और खिताब के दावेदारों में से एक स्पेन के राफेल नडाल की चुनौती समाप्त करते हुये चेक गणराज्य के टामस बेर्दिच ने उन्हें आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। लेकिन महिलाों में दूसरी सीड रूस की मारिया शारापोवा ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सातवीं सीड बेर्दिच के लिये करियर का यह सबसे बड़ा मुकाबला कहा जा सकता है क्योंकि 17 बार नडाल का सामना करने के बावजूद उन्हें जीत कभी हाथ नहीं लगी। लेकिन ग्रैंड स्लेम क्वार्टरफाइनल में सभी को चाैंकाते हुये बेर्दिच ने लगभग एकतरफा अंदाज में तीसरी सीड नडाल को 6-2 6-0 7-6 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। वर्ष 2010 के विंबलडन क्वार्टरफाइनल में रोजर फेडरर को हराने वाले बेर्दिच ने नडाल के खिलाफ अपने कभी न जीत र्दज कर पाने के क्रम को तोड़ते हुये बेर्दिच ने 14 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन को एक घंटे 33 मिनट में लगातार सेटों में ग्रैंड स्लेम से बाहर कर दिया। उन्होंने मैच में कुल 98 अंक हासिल किये और 10 में से पांच ब्रेक अंक भुनाये जबकि नडाल चार में से एक भी ब्रेक अंक नहीं ले सके। महिलाों में हालांकि दूसरी सीड शारापोवा ने किसी उलटफेर से बचते हुये सातवीं सीड कनाडा की यूजनी बुकार्ड को 78 मिनटों में 6-3 6-2 के सीधे सेटों से मात दी। शारापोवा ने 20 वर्षीय यूजनी से अब तक हुये चार मुकाबलों में से एक भी उन्हें जीतने नहीं दिया है जिसमें से तीन ग्रैंड स्लेम में हो चुके हैं।

अपनी राय दें