• आस्ट्रेलियन ओपन : क्वार्टर फाइनल में पहुंचे नडाल

    मेलबर्न| तीसरे विश्व वरीय स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को सीधे सेटों में मात देकर आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। नडाल ने रॉड लेवर अरेना में रविवार को हुए चौथे दौर के मुकाबले में एंडरसन को दो घंटे छह मिनट में 7-5, 6-1, 6-4 से हराया। मेलबर्न पार्क में नडाल पिछले दो बार (2012, 2014) से उप-विजेता रहे हैं।...

    मेलबर्न| तीसरे विश्व वरीय स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को सीधे सेटों में मात देकर आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। नडाल ने रॉड लेवर अरेना में रविवार को हुए चौथे दौर के मुकाबले में एंडरसन को दो घंटे छह मिनट में 7-5, 6-1, 6-4 से हराया। मेलबर्न पार्क में नडाल पिछले दो बार (2012, 2014) से उप-विजेता रहे हैं। 2009 में यहां उन्हें एक बार खिताबी जीत मिली है। करियर में 14 ग्रैंड स्लैम जीत चुके नडाल अब क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सातवें वरीय चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिख से भिड़ेंगे। बर्डिख ने रविवार को ही चौथे दौर के एक अन्य मुकाबले में आस्ट्रेलिया के बर्नाड टॉमिक को 6-2, 7-6(3), 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। बर्डिख के खिलाफ नडाल का रिकॉर्ड 18-3 का रहा है और पिछली 17 भिड़ंत में बर्डिख एक भी मैच नहीं जीत सके हैं। नडाल 2006 के बाद से बर्डिख के खिलाफ कोई मुकाबला नहीं हारे हैं।

अपनी राय दें