• लखनऊॅ में स्वाइन फलू के दो ताजा मामले, मरीजों की संख्या हुयी सात

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वाइन फलू से पीडित दो और मरीजों की पहचान के साथ यहां इस जानलेवा बीमारी से पीडित मरीजों की तादाद बढकर सात हो गयी है। लखनऊ में अब तक स्वाइन फलू से पीडित दो मरीजों की मृत्यु हो चुकी है जिनमें एक सैनिक और एक पूर्व सैनिक की पत्नी शामिल है।...

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वाइन फलू से पीडित दो और मरीजों की पहचान के साथ यहां इस जानलेवा बीमारी से पीडित मरीजों की तादाद बढकर सात हो गयी है। लखनऊ में अब तक स्वाइन फलू से पीडित दो मरीजों की मृत्यु हो चुकी है जिनमें एक सैनिक और एक पूर्व सैनिक की पत्नी शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल पाये गये दो ताजा मामलों में स्वाइन फलू से पीडितों की पहचान की गयी है । इन मरीजों में एक सआदतगंज क्षेत्र की बुजुर्ग महिला और एसजीपीजीआई र्कमी के परिवार का एक सदस्य शामिल है। सूत्रों ने बताया कि पीडित व्यक्ति को रोग से बचाव के लिये दवा दे दी गयी है मगर महिला खून का नमूना देने के बाद मौके से चली गयी जिसकी तलाश की जा रही है। इसके अलावा इंदौरानगर निवासी एक व्यक्ति के भी स्वाइन फलू से पीडित होने की आशंका व्यक्त की गयी है । राममनोहर लोहिया अस्पताल में मरीज के रक्त का नमूना शुक्रवार को ले लिया गया था जिसकी रिपोर्ट आज आने की संभावना है। उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वाइन फलू के सिलसिले में एक हाई अलर्ट जारी किया है।

अपनी राय दें