• साप्ताहिक समीक्षा: सोना 420 रुपये मजबूत. चाँदी 890 रुपये चमकी

    नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुों में आयी तेजी तथा स्थानीय स्तर पर वैवाहिक माँग के कारण दिल्ली र्सराफा बाजार में बीते सप्ताह सोना 420 रुपये की बढ़त के साथ 28400 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया तथा चाँदी 890 रुपये उछलकर सप्ताहांत पर 40035 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।...

    नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुों में आयी तेजी तथा स्थानीय स्तर पर वैवाहिक माँग के कारण दिल्ली र्सराफा बाजार में बीते सप्ताह सोना 420 रुपये की बढ़त के साथ 28400 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया तथा चाँदी 890 रुपये उछलकर सप्ताहांत पर 40035 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार सप्ताह के दौरान सोना हाजिर 14.04 डॉलर चढ़कर 129।.20 डॉलर प्रति आैंस पर रही। सोना वायदा भी 15.70 की तेजी के साथ सप्ताहांत पर शुक्रवार को 1292.60 डॉलर प्रति आैंस पर पहुँच गया। बाजार विश्लेषकों के अनुसार बीते सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने इस साल और अगले साल के लिए वैश्विक आर्थिक वृद्धि के अनुमान में 0.3 प्रतिशत की कटौती की जिससे निवेशकों ने एक बार फिर .सुरक्षित निवेश. सोने का रुख किया। इस बीच यूरोपीय केंद्रीय बैंक द्वारा 10 खरब डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा के तुरंत बाद पीली धातु में तेजी रही. लेकिन सप्ताह के अंतिम दिन डॉलर की मजबूती इस पर हावी हो गयी और यह 1.3 प्रतिशत गिर गयी। फिर भी इससे पहले के सप्ताह की बड़ी बढत के बाद पिछले सप्ताह सोने में तेजी रहना अच्छा संकेत माना जा रहा है। गोल्डमैन सैक्स ने भी इस साल के लिए सोने के औसत मूल्य अनुमान में 62 डॉलर की बढ़ोतरी कर इसे 1200 डॉलर से बढ़ाकर 1262 डॉलर प्रति आैंस कर दिया। आलोच्य सप्ताह में चाँदी में 0.60 डॉलर की तेजी रही और यह 18.25 डॉलर प्रति आैंस बोली गयी। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 420 रुपये की साप्ताहिक बढ़त के साथ 28400 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सप्ताह के पहले तीन दिन और शुक्रवार को इसमें तेजी का रुख रहा जबकि गुरुवार और शनिवार को यह गिरावट में रहा। सोना बिटुर भी 420 रुपये चढ़कर 28200 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गिन्नी में 100 रुपये की बढ़त र्दज की गयी और यह 24000 रुपये प्रति आठ ग्राम पर रही। चाँदी ने सप्ताह के दौरान 890 रुपये की छलांग लगायी और 40035 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। साढ़े चार महीने बाद चाँदी 40 हजार के पार पहुँची है। चाँदी वायदा 815 रुपये चमककर 39875 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। चाँदी के अनुरूप सिक्का लिवाली और बिकवाली भी दो-दो हजार रुपये चढ़कर सप्ताहांत पर शनिवार को क्रमश: 65 हजार और 66 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर रहे। कारोबारियों ने बताया कि विदेशी बाजारों की बढ़त के अलावा स्थानीय स्तर पर वैवाहिक माँग से भी सोने को थोड़ा बल मिला है। साथ ही चाँदी की औद्योगिक माँग धीरे-धीरे जोर पकड़ रही है। आने वाले सप्ताह में दोनों कीमती धातुों के और मजबूत होने की उम्मीद है।

अपनी राय दें