• गणतंत्र दिवस के मद्देनजर बिहार में एलर्ट, पुलिस गश्त तेज

    पटना। सरकार ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर राज्य में (एलर्ट) जारी करते हुए सभी थानों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) गुप्तेश्वर पांडेय ने आज यहां बताया कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए ऐहतियात के तौर पर प्रदेश में एलर्ट जारी किया गया है। ...

    पटना। सरकार ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर राज्य में (एलर्ट) जारी करते हुए सभी थानों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) गुप्तेश्वर पांडेय ने आज यहां बताया कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए ऐहतियात के तौर पर प्रदेश में एलर्ट जारी किया गया है। सभी थानों को अपने शअपने क्षेत्र में गश्त तेज करने के साथ ही चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है। पांडेय ने बताया कि इस सिलसिले में सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक, रेल पुलिस अधीक्षक समेत विधिशव्यवस्था से जुड़े अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश पूर्व में ही जारी किया गया है ।उन्होंने कहा कि सार्वजनिक और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि उग्रवाद प्रभावित जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है वहीं कुछ जिलों में माओवादियों के खिलाफ र्सच अभियान चलाया जा रहा है। इसी तरह रेलवे स्टेशनों पर भी संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है और उनके सामानों की जांच शपड़ताल हो रही है। इस बीच मुख्य समारोह स्थल पटना के गांधी मैदान में पहली बार अनमैंड एरियल वेकिल :नेत्रा: ड्रोन यंत्र के माध्यम से दो किलोमीटर की परिधि में नजर रखी जायेगी। नेत्रा गांधी मैदान के उपर से सभी चीजों पर नजर रखते हुए तस्वीर लेगी 1 इस अत्याधुनिक यंत्र के लिए अलग से एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। गांधी मैदान में पांच दिन पूर्व से ही सुरक्षा के मद्देनजर आम लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। मैदान के चारों ओर दंडाधिकारी के नेतृत्व में इस बार बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे 1 झंडोत्तोलन के दिन गांधी मैदान के आसपास के क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है।

अपनी राय दें