• एचडीएफसी बैंक ने शुरू किये ग्यारह टोल फ्री नं.

    नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र के एच डी एफ सी बैंक ने 32 देशों में अपने विदेशी मुद्रा कार्डधारकों को फोन बैंकिंग सहायता मुहैया कराने के लिये ग्यारह अंतर्राष्ट्रीय टोल प्रंी नंबर शुरू किया है। यह बैंक प्रति माह औसतन 12000 फारेक्स कार्ड जारी करता है और इस कार्ड का यूरो, येन, पाउंड, डालर, दक्षिण अफ्रीकी रैंड और ओमानी रियाल समेत 18 विभिन्न विदेशी मुद्राों में इस्तेमाल किया जा सकता है।...

    नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र के एच डी एफ सी बैंक ने 32 देशों में अपने विदेशी मुद्रा कार्डधारकों को फोन बैंकिंग सहायता मुहैया कराने के लिये ग्यारह अंतर्राष्ट्रीय टोल प्रंी नंबर शुरू किया है। यह बैंक प्रति माह औसतन 12000 फारेक्स कार्ड जारी करता है और इस कार्ड का यूरो, येन, पाउंड, डालर, दक्षिण अफ्रीकी रैंड और ओमानी रियाल समेत 18 विभिन्न विदेशी मुद्राों में इस्तेमाल किया जा सकता है। बैंक ने कहा कि टोल फ्री नंबर विदेश यात्राों पर जाने वाले फारेक्स कार्डधारी ग्राहकों की सहूलियत के लिये शुरू किये गये हैं। उसने कहा कि एक टोल फ्री नंबर से 22 देशों में सेवाएं दी जाएंगी जबकि अन्य दस नम्बरों से अमेरिका, सउदी अरब और सिंगापुर समेत अन्य दस देशों में सेवाएं दी जाएंगी। इस तरह के कार्डो की मांग में प्रति वर्ष 25 प्रतिशत की बढोत्तरी हो रही है । फोन बैंकिंग के द्वारा शेष राशि की जानकारी, लेन-देन का ब्यौरा, बैक-अप कार्ड आदि सेवाएं उपलब्ध होंगी और ग्राहक इस माध्यम से अपना कार्ड रिचार्ज भी करवा सकेंगे।

अपनी राय दें