• न्यूजीलैंड ने 120 रन से मैच जीत कब्जाई सीरीज

    डूनेडिन। केन विलियम्सन (97) और रास टेलर (96) की बेहतरीन पारियों और कोरी एंडरसन 52 रन पर चार विकेट की मदद से न्यूजीलैंड ने यहां रविवार को छठे वनडे मैच में श्रीलंका को 120 रन के बड़े अंतर से पराजित कर सात मैचों की सीरीज में 4-1 से अपराजेय बढ़त बना ली।...

    डूनेडिन। केन विलियम्सन (97) और रास टेलर (96) की बेहतरीन पारियों और कोरी एंडरसन 52 रन पर चार विकेट की मदद से न्यूजीलैंड ने यहां रविवार को छठे वनडे मैच में श्रीलंका को 120 रन के बड़े अंतर से पराजित कर सात मैचों की सीरीज में 4-1 से अपराजेय बढ़त बना ली। न्यूजीलैंड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 50 ओवरों में आठ विकेट पर 315 का बड़ा स्कोर बनाया जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 40.3 ओवर में 195 के स्कोर पर ही ढेर हो गई। इसी के साथ विश्वकप की संयुक्त मेजबान टीम ने सीरीज में 4-1 की अपराजेय बढ़त बना ली है। हालांकि श्रीलंका के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने मैच में विकेट के पीछे सबसे अधिक शिकार करने के मामले में पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट (472) की बराबरी कर एक नया कीर्तिमान बनाया। अगले महीने विश्वकप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की घोषणा करने वाले 37 वर्षीय संगकारा ने कीवी ओपनर मार्टिन गुप्तिल को (28) के स्कोर पर परेरा की गेंद पर लपका। टेस्ट और वनडे में 25 हजार से अधिक रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम रखने वाले संगकारा ने वनडे में 396 मैवों में 376 कैच और 96 स्टम्पिंग की है। गिलक्रिस्ट ने यह उपलब्धि 287 वनडे में हासिल की थी। श्रीलंकाई पारी में संगकारा ने ही सबसे बड़ी 81 रनों की अहम पारी खेली। उन्होंने 66 गेंदों में सात चौके और दो छक्के लगाकर अद्र्धशतक पूरा किया तथा दिमुथ करूणारत्ने के साथ चौथे विकेट के लिये 64 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी भी निभाई। लेकिन संगकारा को छोड़कर बाकी कोई बल्लेबाज नहीं चला और छह बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाये। कप्तान लाहिरू तिरिमाने (29) तिलकरत्ने दिलशान (21) और दिमुथ 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। श्रीलंका के सबसे अधिक विकेट न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन को मिले जिन्होंने ओवरों में 52 रन देकर चार विकेट लिये। इसके अलावा मिशेल मैकक्लेनघन को 29 रन पर दो और ट्रेंट बोल्ट को 31 रन पर एक विकेट मिला। इससे पहले न्यूजीलैंड की ओर से विलियम्सन ने 95 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के लगाकर 97 तथा टेलर ने 102 गेंदों में सात चौके और दो छक्के लगाकर 96 रन जोड़े। लेकिन दोनों ही बल्लेबाज शतक से ठीक नजदीक आकर पवेलियन लौट गये। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिये 117 रन की अहम साझेदारी भी निभाई। कोरी ने बल्लेबाजी में भी कमाल किया और पांचवें नंबर पर खेलते हुये 40 रन जोड़े। कोरी को आलराउंड प्रर्दशन के लिये मैन आफ द मैच घोषित किया गया। श्रीलंका की ओर से धमिका प्रसाद ने 10 ओवरों में 59 रन पर न्यूजीलैंड के दो विकेट निकाले जबकि रंगना हेरात, तिषारा परेरा और दिलशान को एक एक विकेट मिला।

अपनी राय दें