• अमेरिका ने यूक्रेन के कस्बे पर हमले की निंदा की

    ज्यूरिच। अमेरिका के विदेश मंत्री जान केरी ने कल पूर्वी यूक्रेन के शहर मारिउपोल पर रूस र्समथक पृथकतावादियों के हमले की निंदा की और रूस से अपील की कि वह विद्रोहियों को र्समथन देना बंद करे। केरी ने ज्यूरिच की अपनी यात्रा के दौरान एक वक्तव्य जारी कर कहा कि पृथकतावादी अपने इस कृत्य की जो मिन्सक युद्धविराम समझौते का खुला उल्लंघन है, खुलेआम सराहना कर रहे है।...

    ज्यूरिच। अमेरिका के विदेश मंत्री जान केरी ने कल पूर्वी यूक्रेन के शहर मारिउपोल पर रूस र्समथक पृथकतावादियों के हमले की निंदा की और रूस से अपील की कि वह विद्रोहियों को र्समथन देना बंद करे। केरी ने ज्यूरिच की अपनी यात्रा के दौरान एक वक्तव्य जारी कर कहा कि पृथकतावादी अपने इस कृत्य की जो मिन्सक युद्धविराम समझौते का खुला उल्लंघन है, खुलेआम सराहना कर रहे है। उन्होंने कहा कि पृथकतावादियों का यह हमला हाल के सप्ताह में उन्हें रूस की ओर से अधिक विकसित सैकडों हथियारों की आपूर्ति के कारण संभव हुआ हैै। रूस ने उन्हें राकेट प्रणाली. भारी तोपो तथा टैंको तथा बख्तरबंद गाडियों की आपूर्ति की है। उन्होंनें रूस से पृथकतवादियों को सहायता देना तुरंत बंद करने की मांग की।

अपनी राय दें