• तेलंगाना में स्वाइन फ्लू के 50 नए मामले

    हैदराबाद ! तेलंगाना में स्वाइन फ्लू के 50 नए मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही राज्य में स्वाइन फ्लू के मामलों की संख्या 290 पहुंच गई है। हैदराबाद के सरकारी अस्पतालों ने 100 और लोगों के रक्त के नमूनों को एच1एन1 जांच के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन (आईपीएम) में भेजा है।...

    हैदराबाद !   तेलंगाना में स्वाइन फ्लू के 50 नए मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही राज्य में स्वाइन फ्लू के मामलों की संख्या 290 पहुंच गई है। हैदराबाद के सरकारी अस्पतालों ने 100 और लोगों के रक्त के नमूनों को एच1एन1 जांच के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन (आईपीएम) में भेजा है।निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के निदेशक एल.नरेंद्रनाथ ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि स्वाइन फ्लू से शुक्रवार को एक महिला की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से अबतक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वाइन फ्लू के लिए सरकारी प्रवक्ता नरेंद्रनाथ ने कहा कि पिछले महीने 12 लोगों की मौत हुई, जबकि इस महीने नौ लोगों की मौत हुई है।वैसे मरी जिन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम की जरूरत नहीं है, उन्हें स्वाइन फ्लू के नोडल केंद्र गांधी अस्पताल से अन्य अस्पतालों में भेजा जा रहा है, ताकि यहां चिकित्सक गंभीर मामलों का इलाज कर सकें। प्रवक्ता ने कहा कि 24 मोबाइल चिकित्सा दलों को तैनात किया गया है, जिसमें प्रत्येक में दो चिकित्सक तथा एक सहायक नर्स हैं। ये राजधानी हैदराबाद तथा रंगा रेड्डी जिला में अपनी सेवाएं देंगे।

अपनी राय दें