• ओबामा का भारत दौरा : रक्षा, ऊर्जा, व्यापार शीर्ष एजेंडे में

    वाशिंगटन/नई दिल्ली ! अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा रविवार को तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंच रहे हैं। वह 26 जनवरी को भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने वाले वह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा, ऊर्जा, और व्यापार सहित कई सारे मुद्दों पर बातचीत करेंगे, जिसके ठोस परिणाम निकलने की संभावना है।...

    वाशिंगटन/नई दिल्ली !   अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा रविवार को तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंच रहे हैं। वह 26 जनवरी को भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने वाले वह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा, ऊर्जा, और व्यापार सहित कई सारे मुद्दों पर बातचीत करेंगे, जिसके ठोस परिणाम निकलने की संभावना है।ओबामा के साथ उनकी पत्नी मिशेल ओबामा और एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा, जिसमें अन्य हस्तियों के अलावा सदन में अल्पमत की डेमोक्रेटिक नेता नैंसी पेलोसी और भारत और भारतीय मूल के अमेरिकियों पर कांग्रेस कॉकस के सह अध्यक्ष एमी बेरा शामिल होंगे।भारत की राजधानी दिल्ली पहुंचने से पहले ही खबर आई कि ओबामा का आगरा दौरा रद्द हो गया है। ओबामा और मिशेल 27 जनवरी को स्वदेश रवाना होने से पूर्व ताज महल देखने वाले थे, लेकिन अब वे इसके बदले रियाद जाएंगे, जहां वह सऊदी सुल्तान अब्दुल्ला के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।राष्ट्रपति के रूप में ओबामा का यह दूसरा भारत दौरा है, और गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने वाले वह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं।ओबामा सुबह 10 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे और उसके बाद राष्ट्रपति भवन के सामने वह एक स्वागत समारोह में हिस्सा लेंगे। उसके बाद वह महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने राजघाट जाएंगे। ओबामा उसके बाद द्विपक्षीय बातचीत के लिए हैदराबाद हाउस जाएंगे। बातचीत एक सीमित प्रारूप में होगी। बातचीत के बाद मोदी दोपहर में ओबामा और उनके प्रतिनिधिमंडल को भोज देंगे और इस दौरान शिष्टमंडल स्तर की बातचीत होगी।बातचीत के मुद्दों में कारोबारी वातावरण, व्यापार एवं निवेश, जलवायु परिवर्तन एवं ऊर्जा, रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग, क्षेत्रीय वैश्विक मुद्दे, अफगानिस्तान और आतंकवाद शामिल होंगे।ओबामा रविवार शाम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति उनके सम्मान में दावत देंगे।अगले दिन सुबह 26 जनवरी को ओबामा राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे। इस दौरान खुले आकाश के नीचे दो घंटे के कार्यक्रम में भारत की सैन्य ताकत और सांस्कृतिक विविधता की झांकी देखने को मिलेगी।ओबामा शाम को राष्ट्रपति प्रणब द्वारा राष्ट्रपति भवन के विशाल लॉन में आयोजित स्वागत समारोह में हिस्सा लेंगे।ओबामा और मोदी व्यापारिक कार्यक्रमों को भी संबोधित करेंगे।दौरे के अंतिम दिन 27 जनवरी को सुबह ओबामा सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में 'इंडिया एंड अमेरिका : द फ्यूचर वी कैन बिल्ड टूगेदर' विषय पर चुनिंदा लोगों को संबोधित करेंगे।मोदी और ओबामा तीन दिवसीय दौरे के दौरान कम से कम सात विभिन्न मौकों पर आमने-सामने होंगे।ओबामा ने अपने दौरे से पहले इंडिया टुडे पत्रिका को ईमेल पर दिए एक साक्षात्कार में स्वाभाविक साझेदार भारत के साथ संवर्धित संबंधों के बारे में आशा जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि वह समझते हैं कि सितारे दोनों देशों के वैश्विक साझेदार बनने के उनके दृष्टिकोण को अंतत: साकार करने के लिए एकजुट हो गए हैं।उन्होंने किस्तान से पैदा हो रहे आतंकवाद पर भी सख्त बात कही। उन्होंने कहा कि वाशिंगटन ने स्पष्ट कर दिया है कि अमेरिका भले ही पाकिस्तान के साथ आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए काम करता है, लेकिन पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी ठिकाने स्वीकार्य नहीं हैं और मुंबई हमले के पीछे जिन लोगों के हाथ रहे हैं, उन्हें हर हाल में सजा देनी होगी।ओबामा ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सुधार में भारत की सदस्यता के समर्थन में भी आवाज बुलंद की।ओबामा ने द्विपक्षीय रिश्ते सुधारने के संदर्भ में कहा कि रोजगार सृजन, शिक्षा में सुधार और अधिक अवसर पैदा करने जैसे खास क्षेत्रों में दोनों देश संबंध सुधार सकते हैं। ओबामा ने व्यापार अवरोधक हटाने, निवेश और उच्च प्रौद्योगिकी सहयोग का भी आह्वान किया।व्हाइट हाउस ने ओबामा को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए भारत से मिले इस निमंत्रण को 'वास्तविक सम्मान' करार दिया है, और कहा है कि वह अमेरिका-भारत संबंध में नई ऊर्जा और जान फूंकने को अत्यंत इच्छुक हैं।व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने शुक्रवार को बताया, "राष्ट्रपति इस दौरे को लेकर बेहद उत्सुक हैं। उन्हें गणतंत्र दिवस पर आमंत्रित करना वास्तविक सम्मान है और ओबामा गणतंत्र दिवस से संबंधित उत्सव को प्रत्यक्ष देखने का इंतजार कर रहे हैं।"उन्होंने कहा, "हमें परेड के बारे में काफी रंगारंग विवरण दिया गया है, जो इस महत्वपूर्ण दिन से जुड़ा हुआ है। राष्ट्रपति इसे प्रत्यक्ष देखने का इंतजार कर रहे हैं।"अमेरिका में भारत के राजदूत एस. जयशंकर ने कहा है कि पिछले वर्ष सितंबर में मोदी के वाशिंगटन दौरे से द्विपक्षीय संबंध वाकई में फिर से ऊर्जावान हो उठे हैं, और ओबामा का दौरान द्विपक्षीय संबंधों में एक नए युग की शुरुआत बनने जा रहा है।जयशंकर ने एक रेडियो कार्यक्रम में कहा कि उन्हें वाकई में बहुत भरोसा है कि यह दौरा हमारे संबंधों में एक नया युग साबित होगा।

अपनी राय दें