• शाह ने दिल्ली के दलित मतदाताओं से मांगा वोट

    नई दिल्ली ! दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने सबसे पहले दलित सम्मेलन कर इस समुदाय के लोगों से वोट के लिए अपील की। यह सम्मेलन तालकटोरा स्टेडियम में हुआ। उन्होंने सम्मेलन में कहा, "भाजपा ने हमेशा गरीबों के अधिकार के लिए पहल की है। मैं चाहता हूं कि आप वादा करें कि सभी 12 आरक्षित सीटों पर भाजपा को जिताएंगे और दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने में मदद करेंगे।"...

    नई दिल्ली !   दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने सबसे पहले दलित सम्मेलन कर इस समुदाय के लोगों से वोट के लिए अपील की। यह सम्मेलन तालकटोरा स्टेडियम में हुआ। उन्होंने सम्मेलन में कहा, "भाजपा ने हमेशा गरीबों के अधिकार के लिए पहल की है। मैं चाहता हूं कि आप वादा करें कि सभी 12 आरक्षित सीटों पर भाजपा को जिताएंगे और दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने में मदद करेंगे।"इस स्टेडियम में 3,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है, लगभग समूचा स्टेडियम भरा नजर आया।अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने इन सात महीनों में गरीबों और पिछड़े वर्गो के लिए कई कदम उठाए हैं।आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, "पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने दिल्ली में ऐसा माहौल बनाया था, जैसे आप सभी सात सीटें जीत लेगी, लेकिन उनकी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली।"शाह ने कहा, "जिसने सिर्फ 49 दिन में सरकार छोड़ दी, वह आपकी सेवा नहीं कर सकता।"उत्तर-पश्चिम दिल्ली से भाजपा सांसद उदित राज ने कहा कि पिछले 10 साल में दूसरी पार्टियों ने आपको कुछ नहीं दिया, इसलिए इस बार सिर्फ भाजपा को वोट दीजिए।एक अन्य पार्टी नेता ने बताया कि दिल्ली में कम से कम 14 लाख दलित मतदाता हैं।पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 12 आरक्षित सीटों में से नौ पर जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा को मात्र दो सीटें मिली थीं।दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सात फरवरी को होगा। मतगणना 10 फरवरी को होगी।

अपनी राय दें