• अमित शाह संबोधित करेंगे भाजपा का दलित सम्मेलन

    नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में दलितों को अपनी और आर्कषित करने में जुटी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 16 जनवरी को दलितों और खटीकों का सम्मेलन करने जा रही है जिसे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह संबोधित करेंगे। ...

    नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में दलितों को अपनी और आर्कषित करने में जुटी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 16 जनवरी को दलितों और खटीकों का सम्मेलन करने जा रही है जिसे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह संबोधित करेंगे। उत्तर पश्चिम दिल्ली से भाजपा के सांसद उदित राज ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने पार्टी नेतृत्व से आग्रह किया है कि दलित और अन्य पिछडे लोगों को उनकी आबादी के अनुपात में राजनीति में हिस्सेदारी दी जाये जिससे लोकतंत्र में हर वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व मिले। इस मौके पर हाल में भाजपा में शामिल खटीक समाज के नेता गोपाल पहाडिया भी मौजूद थे। डा. राज ने कहा कि भाजपा ही दलितों और पूर्वांचल के लोगों की भलाई के बारे में सोचती है। भाजपा ने दिल्ली की 895 कालोनियों को नियमित कर इन बस्तियों में रहने वाले गरीबों, दलितों और पूर्वांचल के लोगों के जीवनस्तर को ऊंचा उठाने के बारे में सोचा। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए डा. राज ने कहा कि सरकारी सेवा में पूर्व मुख्यमंत्री उनके कनिष्ठ रहे और सेवा काल के दौरान एक भी काम ऐसा नहीं किया जो सराहनीय हो। उन्होंने कहा केजरीवाल की कथनी और करनी में अंतर है। दिल्ली में सरकार बनाने के बाद 49 दिन के दौरान केजरीवाल लोगों की दिक्कतों को दूर करने की बजाय धरना-प्रर्दशन करते रहे। डा. राज ने कहा कि केजरीवाल विपक्ष के लिए तो ठीक है उन्हें सरकार चलाना नहीं आता है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली विधानसभा की 70 में से 12 सीटें सुरक्षित हैं और इस बार भाजपा यह सभी सीटे जीतेंगी।

अपनी राय दें