• कुश्ती अभ्यास से कम भाग्य पर ज्यादा निर्भर हैः सोनिका

    विश्व कुश्ती में भारत की पहचान बनाने वाले अर्जुन पुरस्कार विजेता चांदगीराम की पुत्री सोनिका कालीरमन ने कुश्ती में अपनी असाधारण योग्यता को न केवल सिद्ध किया है बल्कि यह देश की एकमात्र पेशेवर महिला पहलवान है जिस पर देश को गर्व है। ...

    भोपाल। विश्व कुश्ती में भारत की पहचान बनाने वाले अर्जुन पुरस्कार विजेता चांदगीराम की पुत्री सोनिका कालीरमन ने कुश्ती में अपनी असाधारण योग्यता को न केवल सिद्ध किया है बल्कि यह देश की एकमात्र पेशेवर महिला पहलवान है जिस पर देश को गर्व है। हाल में यहां संपन्न सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता के सिलसिले में भोपाल आई सोनिका ने यूनीवार्ता को बताया कि कुश्ती एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसकी जीत-हार की निर्भरता भाग्य पर ज्यादा रहती है।उसने बताया कि हालांकि कुश्ती में नियमित अभ्यास, मौके के दांवपेंच और संतुलित पौष्टिक आहार आदि जरूर माइने रखते हैं लेकिन उनका व्यक्तिगत अनुभव है कि इस खेल में भाग्य भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। टेलीविजन रियलिटी शो खतरों के खिलाडी सीजन टू में शिरकत कर छोटे पर्दे की शोभा बढाने वाली सोनिका की मंशा है कि महिला कुश्ती में ज्यादा से ज्यादा महिला पहलवान आयें। उसने बताया कि महिला कुश्ती को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिये उसने छोटे पर्दे का सहारा लिया। 72 किलो वर्ग की महिला कुश्ती में सोनिका ने गुवाहाटी में हुए गत राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किया था। सोनिका को इस बार राष्ट्रीय खेलों में रजत से ही संतोष करना पडा।गरिमामय सोनिका से जब यह पूछा गया कि उसे कुश्ती में रूचि कैसे पैदा हुयी, उसने बताया कि वह अपने पिता के कारण इसी माहौल में पली बढी और नौ वर्ष की उम्र से ही कुश्ती लड रही है। उसने बताया कि उसके पिता ही उसके मित्र मार्गदर्शक और प्रेरणा हैं और उन्हीं की शिक्षा और मंशा की वजह से मैं इस क्षेत्र में उतरी।सोनिका ने यह स्वीकार किया कि कुश्ती के क्षेत्र में लोग ज्यादा पढे लिखे नहीं रहे हैं और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल की बेहतर समझ के लिये और अधिक शिक्षित होने की आवश्यकता है। उसने बताया कि शिक्षा होने से इनका शोषण नहीं होगा और अलबत्ता उनके व्यक्तित्व में निखार आयेगा। इस वर्ष फरवरी में परिणय सूत्र में बंधी सोनिका ने बताया कि उसके पति एक एनआरआई हैं और काफी उदार हैं1 उनके पति का नाम सिद्धार्थ मलिक है और वह मुझे हमेशा उत्साहित करते रहते हैं और इसी वजह से वह फिल्म, माडलिंग, टीवी शो और अन्य काम कर लेती हैं।

अपनी राय दें