• युवराज के शतक से पंजाब मजबूत स्थिति में

    पुणे ! युवराज सिंह (136) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत पंजाब ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच के दूसरे दिन सोमवार को महाराष्ट्र पर 160 रनों की बढ़त हासिल कर ली। पंजाब के अलावा मध्य प्रदेश, दिल्ली, जम्मू एवं कश्मीर और गोवा भी अपने-अपने मैचों में मजबूत स्थिति में पहुंच गए हैं।...

    पुणे !   युवराज सिंह (136) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत पंजाब ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच के दूसरे दिन सोमवार को महाराष्ट्र पर 160 रनों की बढ़त हासिल कर ली। पंजाब के अलावा मध्य प्रदेश, दिल्ली, जम्मू एवं कश्मीर और गोवा भी अपने-अपने मैचों में मजबूत स्थिति में पहुंच गए हैं।महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में चल रहे मैच के पहले दिन महाराष्ट्र की पहली पारी 210 रनों पर समेटने के बाद पंजाब ने अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 370 रन बना लिए हैं।सोमवार को शुरुआती दो विकेट जल्द गिर जाने के बाद युवराज ने सलामी बल्लेबाज जीवनजोत सिंह (68) के साथ चौथे विकेट के लिए 112 रन जोड़कर पहले तो टीम को स्थिरता प्रदान की, इसके बाद गुरकीरत सिंह (57) के साथ पांचवें विकेट के लिए फिर से 112 रनों की साझेदारी कर टीम को बड़ी बढ़त की ओर पहुंचा दिया।युवराज ने इस बीच अपनी शतकीय पारी में 160 गेंदों का सामना कर 25 चौके और एक छक्का भी जड़ा।पंजाब के लिए पहली पारी में सिद्धार्थ कौल ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए, जबकि सात ओवरों के अपने छोटे से स्पेल में युवराज ने महाराष्ट्र के सर्वोच्च स्कोरर राहुल त्रिपाठी (56) को पवेलियन की राह दिखाई।नई दिल्ली : सहवाग, उनमुक्त की पारी से दिल्ली मजबूतउनमुक्त चंद (87 नाबाद) और वीरेंद्र सहवाग (64) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 128 रनों साझेदारी की बदौलत दिल्ली ग्रुप-बी के अपने दूसरे मैच में तीन विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाकर राजस्थान के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंच गया।पहली पारी के आधार पर दिल्ली ने 60 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। खराब रोशनी के कारण हालांकि दूसरे दिन 52 ओवर ही फेंके जा सके।गौरतलब है कि पहले दिन परविंदर अवाना (15/4) और नवदीप सैनी (31/3) की शानदार गेंदबाजी के सामने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम अपने तीसरे मैच की पहली पारी में 141 पर धराशायी हो गई थी।राजस्थान के लिए राजेश विश्नोई (57) ने बल्ले से सर्वाधिक योगदान दिया।वड़ोदरा : बड़ौदा का जम्मू एवं कश्मीर को ठोस जवाबबड़ौदा ने रिलायंस स्टेडियम में चल रहे ग्रुप-ए के मैच में सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर की पहली पारी में 497 रनों के जवाब में ठोस शुरुआत करते हुए बिना विकेट गंवाए 116 रन बना लिए हैं।बड़ौदा के सलामी बल्लेबाज सौरभ वाकसकर 60 और केदार देवधर 54 रन बनाकर नाबाद लौटे।इससे पहले, जम्मू एवं कश्मीर ने पहले दिन के अपने स्कोर छह विकेट पर 266 रन से आगे खेलना शुरू किया और कप्तान रसूल ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए राम दयाल (नाबाद 124) के साथ आठवें विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी कर टीम को 400 के पार पहुंचा दिया।राम दयाल ने रसूल के जाने के बाद अकेले दम शानदार प्रदर्शन करते हुए दो अच्छी साझेदारियां कर टीम के कुल स्कोर में 84 रन और जोड़े तथा अपना शतक भी पूरा किया।बड़ौदा के लिए स्वप्निल सिंह ने छह और सागर मंगलोरकर ने तीन विकेट हासिल किए।चेन्नई : मप्र के खिलाफ संकट में तमिलनाडुएम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में चल रहे ग्रुप-ए के मुकाबले में तमिलनाडु की टीम कर्नाटक की पहली पारी में 432 रनों के जवाब में 112 रन पर चार विकेट गंवाकर संकट में पहुंच चुकी है और पहली पारी के आधार पर अभी भी 320 रन पीछे है।पहले दिन तमिलनाडु को चार विकेट पर 250 रन तक पहुंचाने वाली जलज सक्सेना (144) और कप्तान देवेंद्र बुंदेला (104) की जोड़ी ने दूसरे दिन भी शानदार साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया।दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी हुई।मध्य प्रदेश के लिए निचले क्रम पर अंकित शर्मा (नाबाद 62) ने कप्तान बुंदेला का अच्छा साथ निभाया और आठवें विकेट के लिए 55 रन जोड़े। इस बीच बुंदेला ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना 24वां शतक पूरा कर लिया।अंकित ने बल्ले से कमाल करने के बाद गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडु के चारों विकेट हासिल किए।तमिलनाडु के लिए पहली पारी में रंगराजन ने गेंदबाजी करते हुए सात विकेट हासिल किया।कानपुर : शुरुआती झटकों ने मुंबई को मुश्किल में डालाउत्तर प्रदेश ग्रीन पार्क स्टेडियम में जारी ग्रुप-ए के तहत मुंबई के खिलाफ अपनी ठोस शुरुआत का फायदा नहीं उठा सका और 206 रनों पर उसकी पहली पारी सिमट गई, हालांकि मुंबई के शुरुआती तीन विकेट जल्दी-जल्दी चटकाकर उसने मुंबई को मुश्किल में जरूर डाल दिया है।मुंबई ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 42 रन बना लिए हैं, हालांकि अभी भी वे उप्र से 164 रनों से पीछे चल रहे हैं।पहले दिन एक विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाकर स्थिर नजर आ रही उप्र की टीम दूसरे दिन बुरी तरह से लड़खड़ा गई और बाकी के नौ खिलाड़ी केवल 91 रन जोड़कर पवेलियन लौैट गए।दूसरे दिन उप्र की पारी समेटने में शार्दुल ठाकुर (53/6) का विशेष योगदान रहा।उप्र की ओर से सलामी बल्लेबाज तन्मय श्रीवास्तव ने 67 और प्रशांत गुप्ता ने 41 रनों का योगदान दिया।नई दिल्ली : कर्नाटक के खिलाफ रेलवे दबाव मेंरेलवे ने राष्ट्रीय राजधानी के कर्नैल सिंह स्टेडियम में जारी ग्रुप-ए के अपने तीसरे मैच में दूसरे दिन, सोमवार का खेल समाप्त होने तक कर्नाटक की पहली पारी में 247 रनों के जवाब में चार विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए हैं, हालांकि अभी भी वे 142 रन पीछे हैं।रेलवे के सलामी बल्लेबाज अभिषेक कौशिक ने 59 रनों का योगदान दिया।इससे पहले कृष्णकांत उपाध्याय (98/7) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पहले दिन सात विकेट के नुकसान पर 207 रनों से आगे खेलने उतरी कर्नाटक की पहली पारी 247 रनों पर सिमट गई।कर्नाटक की ओर से चिदंबरम गौतम ने सर्वाधिक 64 रन बनाए, जबकि पिछले मैच में बंगाल के खिलाफ शतक लगाने वाले स्पिन गेंदबाज श्रेयष गोपाल 18 रन ही बना सके।

अपनी राय दें