• एकता से हो सकती है आतंकवाद पर जीत

    पेशावर | पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) अध्यक्ष इमरान खान ने सोमवार को कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई राष्ट्र की एकता के बल से ही जीती जा सकती है। रेडियो पाकिस्तान की रपट से यह जानकारी मिली। पेशावर में सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान इमरान ने कहा कि लड़ाई कठिन है, लेकिन असंभव नहीं। ...

    पेशावर | पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) अध्यक्ष इमरान खान ने सोमवार को कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई राष्ट्र की एकता के बल से ही जीती जा सकती है। रेडियो पाकिस्तान की रपट से यह जानकारी मिली। पेशावर में सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान इमरान ने कहा कि लड़ाई कठिन है, लेकिन असंभव नहीं। पीटीआई अध्यक्ष ने फ्रंटियर पुलिस दल की मूल भूमिका की बहाली, पाकिस्तान अफगानिस्तान सीमा पर आवागमन पर नियंत्रण के लिए बेहतर सीमा प्रबंधन तथा अवैध अफगान शरणार्थियों की तत्काल स्वदेश वापसी की मांग की। उन्होंने देश में आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों के प्रबंधन के लिए खैबर-पख्तूनख्वा सरकार को अधिक फंड देने के प्रावधान का प्रस्ताव किया।पेशावर दौरे के दौरान इमरान खान ने उस सैनिक स्कूल का भी दौरा किया, जहां पिछले सप्ताह एक आतंकवादी हमले में 140 छात्रों व शिक्षकों को मार डाला गया था।इस यात्रा में खैबर-पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री परवेज खटक तथा प्रांत के कई कैबिनेट मंत्री उनके साथ थे।इमरान खान तथा परवेज खटक ने स्कूल के विभिन्न हिस्सों को देखा तथा बाद में मारे गए बच्चों के घर भी गए, जहां वे उनके परिजनों से मिले तथा उन्होंने सांत्वना दी।

अपनी राय दें