• बिंद्रा ने कायम रखा राष्ट्रीय खिताब

    पुणे ! ओलम्पिक में निजी स्पर्धा का स्वर्ण जीतने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी अभिनव बिंद्रा ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए 58वें राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में सोमवार को 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण जीत लिया। मुख्य प्रतिस्पर्धा से अंशत: संन्यास ले चुके और निशानेबाजी की शौकिया तौर पर अभ्यास करने वाले 32 वर्षीय बिंद्रा ने बेलावाड़ी शूटिंग रेंज में 208 अंक हासिल करते हुए अपना खिताब बरकरार रखा।...

    पुणे !  ओलम्पिक में निजी स्पर्धा का स्वर्ण जीतने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी अभिनव बिंद्रा ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए 58वें राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में सोमवार को 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण जीत लिया। मुख्य प्रतिस्पर्धा से अंशत: संन्यास ले चुके और निशानेबाजी की शौकिया तौर पर अभ्यास करने वाले 32 वर्षीय बिंद्रा ने बेलावाड़ी शूटिंग रेंज में 208 अंक हासिल करते हुए अपना खिताब बरकरार रखा।सेना के निशानेबाज सत्येंद्र सिंह 207.2 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि हरियाणा के संजीव राजपूत 185 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे।राजपूत क्वालिफिकेशन चरण में 624 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर थे, जबकि बिंद्रा उनसे तीन अंक पीछे रह गए थे।बिंद्रा ने इसी वर्ष दक्षिण कोरिया के इंचियोन में हुए एशियाई खेलों के ठीक बाद आंशिक तौर पर संन्यास की घोषणा करते हुए कहा था कि अब वह सिर्फ चुनिंदा प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे और सिर्फ शौकिया तौर पर सप्ताह में दो दिन अभ्यास करेंगे।ओलम्पिक में देश के लिए रजत पदक जीत चुके विजय कुमार ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल वर्ग में 571 अंक हासिल करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।टीम स्पर्धा में सेना की टीम 1684 अंकों के साथ राष्ट्रीय चैम्पियन बनी, जबकि 1675 अंक हासिल कर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने रजत पदक हासिल किया।

अपनी राय दें