• शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 330 अंक ऊपर

    देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 329.95 अंकों की तेजी के साथ 27,701.79 पर और निफ्टी 98.80 अंकों की तेजी के साथ 8,324.00 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सुबह 108.03 अंकों की तेजी के साथ 27,479.87 पर खुला और 329.95 अंकों या 1.21 फीसदी तेजी के साथ 27,701.79 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,725.27 के ऊपरी और 27,382.32 के निचले स्तर को छुआ।...

    मुंबई | देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 329.95 अंकों की तेजी के साथ 27,701.79 पर और निफ्टी 98.80 अंकों की तेजी के साथ 8,324.00 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सुबह 108.03 अंकों की तेजी के साथ 27,479.87 पर खुला और 329.95 अंकों या 1.21 फीसदी तेजी के साथ 27,701.79 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,725.27 के ऊपरी और 27,382.32 के निचले स्तर को छुआ।सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी रही। एमएंडएम (4.09 फीसदी), कोल इंडिया (3.61 फीसदी), एचडीएफसी (2.80 फीसदी), भेल (2.67 फीसदी) और गेल (2.64 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के चार शेयरों हिंडाल्को (1.17 फीसदी), एलटी (0.57 फीसदी), टाटा स्टील (0.33 फीसदी) और इंफोसिस (0.24 फीसदी) में गिरावट रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 29.80 अंकों की तेजी के साथ 8,255.00 पर खुला और 98.80 अंकों या 1.20 फीसदी तेजी के साथ 8,324.00 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,330.95 के ऊपरी और 8,228.20 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 91.75 अंकों की तेजी के साथ 10,092.16 पर और स्मॉलकैप 38.03 अंकों की तेजी के साथ 10,960.24 पर बंद हुआ। बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में तेजी रही। बिजली (1.48 फीसदी), बैंकिंग (1.47 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.47 फीसदी), वाहन (1.40 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.33 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1552 शेयरों में तेजी और 1355 में गिरावट रही, जबकि 117 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।


अपनी राय दें