• कालेधन को लेकर विपक्ष का लोकसभा से बर्हिगमन

    लोकसभा में सोमवार की कार्यवाही के दौरान विपक्षी दलों ने कालेधन का मुद्दा उठाया और इस मुद्दे पर सदन से बर्हिगमन कर गए। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुनाव के दौरान जनता से किए वादे पूरा न करने का आरोप लगाया, जिसके बाद विपक्षी सदस्य सदन से बर्हिगमन कर गए।...

    नई दिल्ली | लोकसभा में सोमवार की कार्यवाही के दौरान विपक्षी दलों ने कालेधन का मुद्दा उठाया और इस मुद्दे पर सदन से बर्हिगमन कर गए। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुनाव के दौरान जनता से किए वादे पूरा न करने का आरोप लगाया, जिसके बाद विपक्षी सदस्य सदन से बर्हिगमन कर गए।राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) ने भी प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर बयान देने की मांग की।  सपा अध्यक्ष ने कहा कि किसानों से उनके खाते में धन पहुंचाने और चीन तथा पाकिस्तान से कब्जा की गई जमीन वापस लेने का वादा किया गया था। लेकिन ये वादे पूरे नहीं किए गए। इससे पहले शीतकालीन सत्र की शुरुआत के वक्त काले धन का मुद्दा लोकसभा में उठाया गया था।


अपनी राय दें