• लोकसभा में हंगामा, कार्यवाही बाधित

    धर्मातरण के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही बाधित हुई। शून्य काल के दौरान कांग्रेस नेता के.सी.वेणुगोपाल ने केरल के एक मामले का हवाला देते हुए यह मुद्दा उठाया। केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने इस पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि सरकार की इसमें कोई संलिप्तता नहीं है।...

    नई दिल्ली | धर्मातरण के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही बाधित हुई। शून्य काल के दौरान कांग्रेस नेता के.सी.वेणुगोपाल ने केरल के एक मामले का हवाला देते हुए यह मुद्दा उठाया। केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने इस पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि सरकार की इसमें कोई संलिप्तता नहीं है।इसके बाद हंगामा शुरू हो गया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही 2.20 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।


अपनी राय दें