• लीबिया ने आतंकवादियों से निपटने सेना भेजी

    लीबिया की सेना और जनरल खलीफा हफ्तार के समर्थक बलों ने तेल समृद्ध क्षेत्र में आतंकवादियों से निपटने के लिए सेना भेजी है। एक सैन्य अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि 16 नए हथियारबंद वाहन तेल समृद्ध क्षेत्रों में भेजे गए हैं।...

    त्रिपोली | लीबिया की सेना और जनरल खलीफा हफ्तार के समर्थक बलों ने तेल समृद्ध क्षेत्र में आतंकवादियों से निपटने के लिए सेना भेजी है। एक सैन्य अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि 16 नए हथियारबंद वाहन तेल समृद्ध क्षेत्रों में भेजे गए हैं।हफ्तार की वायुसेना के कमांडर जनरल सक्र अल-जरोशी ने घोषणा की कि दो एसयू-24एम लड़ाकू विमान वायुसेना के बेड़े में शामिल किए गए हैं। ये लड़ाकू विमान रास लानुफ तेल हवाईअड्डे पर पहुंच चुके हैं। लीबिया डॉन मिलीशिया ने पिछले सप्ताह के प्रारंभ में 'तेल क्षेत्र एवं बंदरगाहों को मुक्त कराने के लिए सनराइस अभियान' नामक एक अभियान चलाया था। उनका दावा था कि अभियान शुरू करने का आदेश निवर्तमान जनरल नेशनल कांग्रेस ने दिया था। लीबिया के तेल क्षेत्रों में बेनघाजी और सिरते के बीच के कई शहर शामिल हैं। इसके अलावा अल सिद्रा, रास लानुफ और ब्रेगा देश के सबसे बड़े तेल बंदरगाह हैं। लीबिया के तेल क्षेत्रों में संघर्ष के कारण देश के तेल उत्पादन में गिरावट आई है। संघर्ष के पहले जहां लीबिया का तेल उत्पादन 800 हजार बैरल प्रतिदिन था, वहीं अब घटकर 250 हजार बैरल प्रतिदिन हो गया है।


अपनी राय दें