• संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी हाफिज को बताया 'साहेब' भारत ने जताई कड़ी आपत्ति

    नई दिल्ली । संयुक्त राष्ट्र द्वारा लिखे एक पत्र में मुंबई हमले के गुनहगार व आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद को 'साहबÓ कहकर संबोधित किया गया है। भारत ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। यूएनएससी की ओर से लिखे गए पत्र में सईद को साहब कहा गया है। यूएनएससी द्वारा सईद को प्रतिष्ठा दिए जाने पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है। समझा जाता है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समिति के अध्यक्ष गैरी क्लीनलैन द्वारा 17 दिसम्बर को लिखे गए एक पत्र में सईद को 'साहबÓ कहे जाने पर भारत सरकार संयुक्त राष्ट्र से स्पष्टीकरण मांगेगी। ...

    यूएनएससी की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया 'साहेब'नई दिल्ली । संयुक्त राष्ट्र द्वारा लिखे एक पत्र में मुंबई हमले के गुनहगार व आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद को 'साहब' कहकर संबोधित किया गया है। भारत ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। यूएनएससी की ओर से लिखे गए पत्र में सईद को साहब कहा गया है। यूएनएससी द्वारा सईद को प्रतिष्ठा दिए जाने पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है। समझा जाता है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समिति के अध्यक्ष गैरी क्लीनलैन द्वारा 17 दिसम्बर को लिखे गए एक पत्र में सईद को 'साहबÓ कहे जाने पर भारत सरकार संयुक्त राष्ट्र से स्पष्टीकरण मांगेगी।

अपनी राय दें