• आतंकवादियों के हमदर्द हमारे बीच में ही रहते हैं।

    इस्लामाबाद ! पाकिस्तान के आतंरिक मामलों के मंत्री चौधरी निसार अली खान ने रविवार को कहा कि देश के हर नागरिक को सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि आतंकवादियों के हमदर्द और समर्थक हमारे बीच में ही रहते हैं। 'डॉन' ऑनलाइन के मुताबिक पाकिस्तानी मंत्री ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद से लड़ने के लिए पाकिस्तान के हर नागरिक को अपनी भूमिका अदा करनी होगी।...

    इस्लामाबाद !  पाकिस्तान के आतंरिक मामलों के मंत्री चौधरी निसार अली खान ने रविवार को कहा कि देश के हर नागरिक को सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि आतंकवादियों के हमदर्द और समर्थक हमारे बीच में ही रहते हैं। 'डॉन' ऑनलाइन के मुताबिक पाकिस्तानी मंत्री ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद से लड़ने के लिए पाकिस्तान के हर नागरिक को अपनी भूमिका अदा करनी होगी। उन्होंने आग्रह किया कि सभी नागरिकों को आतंकवादी खतरों से सतर्क रहने की जरूरत है। देश के उलेमाओं द्वारा पेशावर हमले की कड़ी निंदा का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि मदरसों को आतंकवाद का गर्म बिस्तर नहीं बनना चाहिए। आंतरिक मंत्री ने हालांकि दावा किया कि खुफिया जानकारी के मुताबिक देश के 90 फीसदी मदरसों का आतंकवाद से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि पेशावर के सैनिक स्कूल में हुए हमले में मोबाइल सिमकार्ड ने बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। गौरतलब है कि बीते मंगलवार को हुए इस हमले में 140 लोगों की मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि पेशावर हमले में, एक निजी कंपनी ने पांच सिम कार्ड जारी किए थे, जिससे हमले को अंजाम देने में काफी मदद मिली। उन्होंने कहा, "हम देखेंगे कि कंपनी के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा सकती है, और कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है अथवा नहीं।"

अपनी राय दें